ICC ने ट्विटर पर शेयर की सहवाग और धोनी की खास तस्वीर

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने रविवार यानि आज भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का एक तस्वीर अपने आधिकारिक वेबसाइट पर शेयर किया है. इस तस्वीर में दोनों बल्लेबाज प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक ही स्टाइल में खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

वीरेंद्र सहवाग और महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credits: ICC)

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) ने रविवार यानि आज भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का एक तस्वीर अपने आधिकारिक वेबसाइट पर शेयर किया है. इस तस्वीर में दोनों बल्लेबाज प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक ही स्टाइल में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. आईसीसी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'एक साथ चल रहा है.' आईसीसी द्वारा शेयर किए गए इस तस्वीर में दोनों बल्लेबाजों की बैटिंग स्टाइल एक समान लग रही है. तस्वीर देखने से ऐसा मालुम पड़ता है जैसे दोनों बल्लेबाजों के मन में एक ही बात चल रही है.

बात करें दोनों बल्लेबाजों के क्रिकेट करियर के बारे में तो वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय टीम के लिए 104 टेस्ट मैच खेलते हुए 180 इनिंग्स में 8586 रन बनाए हैं. सहवाग ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 23 शतक और 32 अर्धशतक लगाए. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 319 रन है. टेस्ट क्रिकेट के अलावा सहवाग ने देश के लिए 251 वनडे मैच खेलते हुए 245 इनिंग्स में 8273 और T20 क्रिकेट में 19 मैच खेलते हुए 394 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- धोनी की वो पारी जिसने उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में दी पहचान, मुरली-वास समेत सभी लंकाई गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, देखें वीडियो

वहीं पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने देश के लिए 90 टेस्ट मैच खेलते हुए 144 इनिंग्स में 4876 रन बनाए हैं. धोनी ने इस दौरान छह शतक और 33 अर्धशतक लगाए. टेस्ट क्रिकेट में धोनी का सर्वोत्तम स्कोर 224 रन है. टेस्ट क्रिकेट के अलावा धोनी ने देश के लिए 350 वनडे मैच खेलते हुए 297 इनिंग्स में 10773 रन बनाए हैं. T20 क्रिकेट में धोनी के नाम 1617 रन दर्ज है.

Share Now

संबंधित खबरें

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने रखा 239 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Score Update: बुलावायो में टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा हैं हाईवोल्टेज मुकाबला; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Streaming In India: भारत अंडर19 बनाम बांग्लादेश अंडर19 के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\