ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड के साथ होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम को अपनी 'अल्टरनेट जर्सी' (वैकल्पिक जर्सी) का उपयोग करना होगा, जो पीछे से नारंगी दिखती है. आगे से वह नीले रंग की ही दिखती है. ओरिजिनल ब्लू की तुलना में इस जर्सी का पिछले हिस्से का रंग नारंगी है. हालांकि, दूसरी टीमों के खिलाफ उतरते वक्त टीम इंडिया पारंपरिक नीले रंग की जर्सी में ही खेलेगी.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) ने कहा कि बीसीसीआई (BCCI) को भारतीय जर्सी के रंग के लिए विकल्प दिए गए थे, और BCCI को जो सबसे सही रंगो का संयोजन लगा उन्होंने चुना. पूरा विचार अलग होना है, क्योंकि इंग्लैंड भी भारत की तरह नीले रंग का एक ही शेड पहनता है. यह डिजाइन भारत की पुरानी T20 जर्सी से लिया गया है, जिसमें नारंगी रंग था.
ICC says colour options were given to BCCI and they chose what they felt went best with the colour combination. The whole idea is to be different as England also wears a same shade of blue as India. The design is taken from India’s old T20 jersey which had orange in it. pic.twitter.com/PkPmsjmny6
— ANI (@ANI) June 26, 2019
बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया ने कभी भी एक से ज्यादा जर्सी का उपयोग नहीं किया है. यह पहली बार है कि टीम दो तरह की जर्सियों के साथ मैच खेलने जा रही है. ओरिजिनल ब्लू की तुलना में इस जर्सी का पिछले हिस्से का रंग नारंगी है.
बता दें कि आईसीसी नियमों के अनुसार मेजबान को आईसीसी इवेंट में खेलते हुए अपनी जर्सी के रंग को बरकरार रखना होता है. चूंकी भारत की जर्सी भी नीले रंग की है, ऐसे में भारत की जर्सी में यह बदलाव किया गया है." अब इंग्लैंड की टीम की भी नीले रंग की जर्सी है, और भारत की भी. इंग्लैंड की जर्सी का रंग कुछ हलका है तो वहीं भारतीय टीम की जर्सी का रंग गहरा है. इसलिए मैच के दौरान किसी तरह का भ्रम न हो इसीलिए टीम इंडिया को अपनी जर्सी का रंग बदलना होगा.