ICC ODI World Cup 2023 Stats: गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक मौजूदा वर्ल्ड कप के इन मामलों में नंबर-1 पर हैं टीम इंडिया के धुरंधर, यहां देखें पूरी लिस्ट

ऑस्ट्रेलिया के लिए अहमदाबाद के मैदान पर मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की आग उगलती गेंदों का सामना करना आसान नहीं होगा. विराट कोहली और रोहित शर्मा के बल्ले की दहाड़ को भी शांत कराना किसी भी कंगारू गेंदबाज के लिए आसान नहीं होगा.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

India vs Australia Final World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) अपने अंतिम चरण पर पहुंच गया हैं. रविवार यानी 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का विजेता मिल जाएगा. वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रविवार को टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. इस दिन का इंतजार दुनियाभर के सारे क्रिकेट फैंस कर रहे हैं. टीम इंडिया अब काफी मजबूत नजर आ रही है और तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बेहद करीब है.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक बार फिर उसी जगह पर आ कर खड़ी हो गई हैं, जहां वे 20 साल पहले थीं. लेकिन अब फर्क इतना सा है कि टीम इंडिया की जगह ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया की जगह टीम इंडिया खड़ी है. टीम इंडिया अब काफी मजबूत नजर आ रही है और तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बेहद करीब है. यह संभव होगा कि नहीं, इस बात का फैसला रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. ICC World Cup 2023 Final: टीम इंडिया के 10 धुरंधर प्लेयर्स पहली बार खेलेंगे फाइनल, ऑस्ट्रेलिया के 7 दिग्गज खिलाड़ी 2015 वर्ल्ड चैंपियन टीम में थे शामिल

ऑस्ट्रेलिया के लिए अहमदाबाद के मैदान पर मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की आग उगलती गेंदों का सामना करना आसान नहीं होगा. विराट कोहली और रोहित शर्मा के बल्ले की दहाड़ को भी शांत कराना किसी भी कंगारू गेंदबाज के लिए आसान नहीं होगा. अगर इन दोनों टीमों के वनडे के आंकड़ों पर नजर डालें तो कंगारू टीम का पलड़ा भारी नजर आता है. हालांकि भारत भी पीछे नहीं है. उसने ऑस्ट्रेलिया को 57 बार हराया है.

मौजूदा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के धुरंधर खिलाड़ी कोहराम मचा रहे हैं. इस बात का अंदाजा केवल इस बात से लगाया जा सकता है कि गेंदबाजी और बल्लेबाजी के 9 अलग-अलग मानकों में भारतीय खिलाड़ी ही टॉप पर हैं.

सबसे ज्यादा रन: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रन बनाने के मामले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टॉप पर हैं. 'रन मशीन' कोहली ने 10 मुकाबले में 711 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर के बल्लेबाज से विराट कोहली 100+ रन से आगे हैं.

सबसे ज्यादा विकेट: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी पहले पायदान हैं. मोहम्मद शमी ने महज 6 मैचों में 23 विकेट चटकाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एडम जैम्पा हैं. एडम जैम्पा के खाते में 22 विकेट हैं.

सबसे ज्यादा छक्के: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पहले पायदान पर काबिज हैं. हिटमैन ने इस वर्ल्ड कप में 28 छक्के जड़े हैं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर भी टीम इंडिया के घातक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हैं. श्रेयस अय्यर अब तक 24 छक्के जमा चुके हैं.

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी पारी: वर्ल्ड कप 2023 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के मामले में भी टीम इंडिया आगे हैं. इस लिस्ट में भी मोहम्मद शमी का ही नाम है. न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 57 रन देकर 7 विकेट झटकते. मोहम्मद शमी ने इस वर्ल्ड कप में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी में भी अपना नाम दर्ज कराया था.

सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आ जाते हैं. किंग कोहली इस वर्ल्ड कप में 101.57 के अविश्वसनीय बल्लेबाजी औसत से रन बना रहे हैं.

सबसे बेहतर इकोनॉमी रेट: वर्ल्ड कप 2023 में 10 से ज्यादा ओवर्स फेंकने वाले गेंदबाजों का एनालिसिस किया जाए, तो जसप्रीत बुमराह का इकोनॉमी रेट सबसे शानदार रहा है. जसप्रीत बुमहार ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अब तक औसतन 3.98 रन प्रति ओवर के हिसाब से ही रन खर्च किए हैं.

सबसे ज्यादा 50+ पारियां: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा 50 प्लस पारियां स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने खेली हैं. इस टूर्नामेंट में विराट कोहली 10 पारियों में 8 बार 50 से ज्यादा रन जड़ चुके हैं.

सबसे बेस्ट बॉलिंग एवरेज: इस ममले में फिर मोहम्मद शमी का ही नाम आता है. इस वर्ल्ड कप में 10 से ज्यादा ओवर्स फेंकने वाले गेंदबाजों में मोहम्मद शमी ने सबसे बेहतर बॉलिंग एवरेज के साथ विकेट लिए हैं. मोहम्मद शमी का गेंदबाजी औसत महज 9.13 रहा है.

सबसे बेस्ट बॉलिंग स्ट्राइक रेट: इस मामले में भी टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ही टॉप पर हैं. वर्ल्ड कप 2023 में 10 से ज्यादा ओवर्स फेंकने वाले गेंदबाजों में मोहम्मद शमी सबसे बेहतर बॉलिंग स्ट्राइक के साथ विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. मोहम्मद शमी ने हर 11वीं गेंद पर विकेट निकाला है.

Share Now

\