ICC ODI World Cup 2023: श्रीलंका के खिलाफ कुछ ऐसा हैं जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन, यहां देखें 'बूम-बूम' के दिलचस्प आंकड़े

श्रीलंका के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने पहला मैच साल 2017 में खेला था. जसप्रीत बुमराह ने अब तक 12 वनडे मुकाबले खेले हैं और इसकी 12 पारियों में 17.00 की शानदार औसत के साथ 25 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान जसप्रीत बुमराह की इकॉनमी रेट सिर्फ 4.23 की रही है. जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ 1 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) अबतक कमाल का प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया लगातार 6 मुकाबले जीत चुकी है. 29वें मुकाबले में रविवार को टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 87 रनों की पारी खेली. जहां रोहित शर्मा ने टीम को तेज शुरूआत दिलाई, लेकिन दूसरे छोर पर शुभमन गिल (Shubman Gill), विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) सस्ते में पवेलियन लौट गए. ऐसे में रोहित ने संभलकर बल्लेबाजी की. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने एक अनोखा रिकॉर्ड भी बना लिया.

इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच आज रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा हैं. इस बार वर्ल्ड कप में मैच कराने के फॉरमेट में बदलाव किया गया है. पहले सभी टीमों को दो खेमें में बांटा जाता था, लेकिन इस साल सभी टीमों का सभी के साथ एक-एक मुकाबला होने वाला है. ऐसे में टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच आज कांटे की टक्कर होगी. IND vs SL, World Cup 2023 Stats And Record Preview: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें

बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मौजूदा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. जसप्रीत बुमराह शुरुआती ओवर हो या आखिरी के ओवर, हर समय टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान कर रहे हैं. जब भी टीम के कप्तान रोहित शर्मा को विकेट की जरूरत पड़ी है, तब रोहित ने जसप्रीत बुमराह को ही गेंद थमाई है.

श्रीलंका के खिलाफ ऐसा हैं जसप्रीत बुमराह का आंकड़ा

श्रीलंका के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने पहला मैच साल 2017 में खेला था. जसप्रीत बुमराह ने अब तक 12 वनडे मुकाबले खेले हैं और इसकी 12 पारियों में 17.00 की शानदार औसत के साथ 25 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान जसप्रीत बुमराह की इकॉनमी रेट सिर्फ 4.23 की रही है. जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ 1 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है. जसप्रीत बुमराह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/27 का रहा है.

मौजूदा वर्ल्ड कप में ऐसा रहा है जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस वर्ल्ड कप में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. जसप्रीत बुमराह ने 6 मैच में 15.07 की शानदार औसत के साथ 14 विकेट झटके हैं. उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 3.91 की रही है. जसप्रीत बुमराह का इस वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/39 का रहा है. जसप्रीत बुमराह से ज्यादा विकेट शाहीन अफरीदी (16) और एडम जैम्पा (16) ने लिए हैं.

Share Now

\