IND vs SL, World Cup 2023 Stats And Record Preview: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें
टीम इंडिया बनाम श्रीलंका (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) अबतक कमाल का प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया लगातार 6 मुकाबले जीत चुकी है. 29वें मुकाबले में रविवार को टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 87 रनों की पारी खेली. जहां रोहित शर्मा ने टीम को तेज शुरूआत दिलाई, लेकिन दूसरे छोर पर शुभमन गिल (Shubman Gill), विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) सस्ते में पवेलियन लौट गए. ऐसे में रोहित ने संभलकर बल्लेबाजी की. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने एक अनोखा रिकॉर्ड भी बना लिया.

इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच आज रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा हैं. इस बार वर्ल्ड कप में मैच कराने के फॉरमेट में बदलाव किया गया है. पहले सभी टीमों को दो खेमें में बांटा जाता था, लेकिन इस साल सभी टीमों का सभी के साथ एक-एक मुकाबला होने वाला है. ऐसे में टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच आज कांटे की टक्कर होगी. IND vs SL, World Cup 2023 Live Score Update: श्रीलंका के कप्तान कुशल मेंडिस ने जीता टॉस, टीम इंडिया को पहले दिया बल्लेबाजी का न्योता

टीम इंडिया के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कप्तान रोहित शर्मा ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतरीन शतक लगाया था. रोहित शर्मा ने अभी तक वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 6 मैचों में 398 रन बनाए हैं. श्रीलंका के खिलाफ भी रोहित शर्मा धमाल मचा सकते हैं. तीसरे नंबर पर सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली का उतरना तय है. विराट कोहली ने नंबर तीन पर टीम इंडिया को कई बड़े मैच जिताए हैं. मौजूदा वर्ल्ड कप के 6 मैचों में उन्होंने 354 रन बनाए हैं.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

बता दें कि टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप में अब तक 9 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान दोनों टीमों ने 4-4 मुकाबले जीते हैं जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है. ऐसे में इस बार जो भी टीम जीतेगी उसका हेड टू हेड रिकॉर्ड बेहतर हो जाएगा. कुल मिलाकर देखा जाए तो साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में जीत के मुकाबले ज्यादा हार झेली है. ऐसे में इन 4 टीमों के खिलाफ टीम इंडिया को पूरी जी-जान लगानी पड़ेगी.

आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को 150 छक्के पूरे करने के लिए दो छक्कों की जरूरत है.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को 2000 रन तक पहुंचने के लिए 65 रनों की आवश्यकता है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 4000 रन पूरे करने से 70 रन दूर हैं.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ 2000 रन पूरे करने के लिए 140 रनों की आवश्यकता है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को 100 अर्धशतक पूरा करने के लिए एक और अर्धशतक की जरूरत है.

क्रिकेट के सभी फॉरमेट में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव 250 विकेट तक पहुंचने से दो विकेट दूर हैं.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन को 1000 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 67 रन की जरूरत है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रवींद्र जड़ेजा को 6000 रन पूरे करने के लिए 56 रनों की दरकार है.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा 1000 रन का ऐतिहासिक आंकड़ा पूरा करने से 54 रन पीछे हैं.