ICC ODI Rankings: टॉप पर पहुंची मिताली राज, जानें किस खिलाड़ी को पछाड़ कर हासिल की यह खास उपलब्धि
मिताली राज (Photo Credits: ICC)

मुंबई: भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने आईसीसी (ICC) द्वारा जारी ताजा बल्लेबाजी रैकिंग में एक बार फिर नंबर 1 पर पहुंच गई हैं. बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) भी नौवें स्थान के साथ टॉप 10 में शामिल हैं. मिताली 9वीं बार नंबर एक बल्लेबाज बनीं हैं. पिछली रैंकिंग में शीर्ष पर चल रही वेस्टइंडीज (West Indies) की कप्तान स्टेफनी टेलर (Stephanie Taylor) पांचवें स्थान पर खिसक गई हैं. पाकिस्तान (Pakistan) के साथ हुए मुकाबले में टेलर को 30 अंक का नुकसान हुआ है. ICC Women ODI Ranking: मिताली राज को रिप्लेस कर ये खिलाड़ी बनी नंबर वन बल्लेबाज, यहां देखें पूरी लिस्ट

बता दें कि आज हुए साप्ताहिक अपडेट में वेस्टइंडीज की कप्तान टेलर को साप्ताहित रैंकिंग के दौरान तीन मैचों में से दो में बल्लेबाजी का मौका मिला. उन्होंने 49 और 21 रन बनाए. तीन मैचों में टेलर को कोई विकेट नहीं मिला, जिससे वह ऑलराउंडरों की सूची में भी तीन स्थान नीचे खिसक गईं.

भारत की मिताली ने एक पायदान की सुधार करते हुए 762 अंक हासिल कर पहले नंबर पर है. इसके बाद 758 अंकों के साथ साउथ अफ्रीका बल्लेबाज लिजले ली हैं जो तीसरे से दूसरे स्थान पर पहुंचने में कामयाब हुई हैं. गेंदबाजों रैंकिंग बात करें तो इस लिस्ट में झूलन गोस्वामी पांचवें स्थान पर हैं. ऑराउंडरों की रैंकिंग में दीप्ति शर्मा 10वें स्थान पर हैं.

महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रैंकिंग में भारतीय सलामी बल्लेबाज मंधाना अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग की बराबरी करते हुए तीसरे स्थान पर हैं. वेस्ट इंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर अब खिसककर पांचवें नंबर पर चली गई हैं और उनके 736 अंक हैं. मिग लैनिंग 723 अंकों के साथ छठे, एमी सैटरवेट 715 अंकों के सातवें, नेटली साइवर 706 अंकों के साथ आठवें, स्मृति मंधाना 701 अंक के साथ नवें जबकि 683 अंको के साथ लौरा वॉल्वार्ट 10वें स्थान पर काबिज हैं.

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिताली राज ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है. वह दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला महिला क्रिकेट बनी. वनडे में मिताली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,337 रन हो गए हैं.