कोरोना वायरस का असर, ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप एक साल के लिए टला

कोरोना वायरस का प्रकोप पूरे संसार में पसर चुका है. इस वायरस के कारण अब भी कई देशों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है ताकि लोगों की जान बच सके. कोरोना वायरस का असर हर किसी पर देखा जा रहा है. फिर चाहे वो बॉलीवुड हो या फिर हॉलीवुड, या कहें बड़े कारखाने या फिर गगनचुंबी इमारतों में बने बड़े-बड़े दफ्तर हर जगह इसका असर देखा जा रहा है. वहीं खेल का मैदान भी कोरोना वायरस से अछुता नहीं रहा है. COVID-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस बार अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप (ICC Men's T20 World Cup 2020) स्थगित कर दिया है. यह बड़ा फैसला सोमवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की हुई अहम बैठक के दौरान लिया गया

कोरोना वायरस का असर, ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप एक साल के लिए टला
T20 World Cup Australia (Photo Credits: Twitter/ @T20WorldCup)

कोरोना वायरस का प्रकोप पूरे संसार में पसर चुका है. इस वायरस के कारण अब भी कई देशों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है ताकि लोगों की जान बच सके. कोरोना वायरस का असर हर किसी पर देखा जा रहा है. फिर चाहे वो बॉलीवुड हो या फिर हॉलीवुड, या कहें बड़े कारखाने या फिर गगनचुंबी इमारतों में बने बड़े-बड़े दफ्तर हर जगह इसका असर देखा जा रहा है. वहीं खेल का मैदान भी कोरोना वायरस से अछुता नहीं रहा है. COVID-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस बार अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप (ICC Men's T20 World Cup 2020) स्थगित कर दिया है. यह बड़ा फैसला सोमवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की हुई अहम बैठक के दौरान लिया गया

एएनआई की खबर के मुताबिक अब यह टूर्नामेंट साल 2021 के अक्टूबर-नवंबर में होगा. साल 2021 और 2022 के अक्टूबर-नवंबर में लगातार 2 साल टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. वहीं भारत में इसके बाद 2023 में वनडे होगा. ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक टी-20 वर्ल्ड कप इसी साल होना था. जिसका फाइनल 26 नवंबर को होगा.

ANI का ट्वीट:- 

आईसीसी ने अपने बयान में कहा, आईसीसी आज इस बात की पुष्टि करती है कि आस्ट्रेलिया में होने वाला आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया गया है. कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए लंबे समय से यह आशंका जताई जा रही थी कि इस साल होने वाला टी-20 विश्व कप स्थगित किया जा सकता है और आखिरकार आईसीसी ने इस पर मुहर लगा दी.

Share Now

संबंधित खबरें

ICC WTC 2025–27 Points Table: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर कायम ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड को हराकर चौथे स्थान पर पहुंचा भारत, यहां देखें बाकि टीमों का हाल

International Cricket Match Schedule For Today: आज टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया पांचवां वनडे मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 7 जुलाई के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

Zimbabwe vs South Africa, 2nd Test Match Day 1 Stumps Scorecard: पहले दिन का खेल खत्म, दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 465 रन, वियान मूल्डर ने जड़ा दोहरा शतक; यहां देखें स्कोरकार्ड

Womens T20 World Cup 2026 Schedule: आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल किया जारी, भारत और पाकिस्तान के बीच इस दिन होगा महामुकाबला

\