ICC CWC 2019: 17 साल पहले भी रिजर्व डे तक पहुंचा था भारत का मैच, ये था नतीजा
17 साल पहले भी भारत का एक मुकाबला रिजर्व डे तक पहुंचा था. हम यहां पर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी-2002 के फाइनल की बात कर रहे हैं. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 228 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में भारत ने 8.4 ओवर्स में 1 विकेट खोकर 38 रन बना लिए थे.
आईसीसी विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) का पहला सेमीफाइनल भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था. 46.1 ओवर्स तक न्यूजीलैंड का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन था. उस समय रॉस टेलर और टॉम लाथम बल्लेबाजी कर रहे थे. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जड़ेजा और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट झटका. आज रिजर्व डे में इस मैच को पूरा किया जाएगा.
17 साल पहले भी भारत का एक मुकाबला रिजर्व डे तक पहुंचा था. हम यहां पर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी-2002 के फाइनल की बात कर रहे हैं. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 228 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में भारत ने 8.4 ओवर्स में 1 विकेट खोकर 38 रन बना लिए थे. इसके बाद बारिश की वजह से मैच रिजर्व डे में गया मगर उस दिन भी बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हो पाया. नतीजन,भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया.
आपको बता दें कि भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच पर आज भी बारिश का साया है. बताया जा रहा है कि 4: 30 बजे और 9:30 बजे बारिश की वजह से खेल रुक सकता है. अगर आज भी मैच पूरा नहीं हो पाता है तो भारत फाइनल में जगह बना लेगा.