भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने हाल ही में रविंद्र जड़ेजा (Ravinder Jadeja) की आलोचना करते हुए एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि, "मैं उन लोगों का फैन नहीं हूं जो कभी कभी परफॉर्म करते हैं. इस समय रविंद्र जड़ेजा ऐसे खिलाड़ी है. टेस्ट क्रिकेट में वह एक अच्छे गेंदबाज है. मगर एक दिवसीय मैचों में मैं एक बल्लेबाज और स्पिनर के साथ जाना चाहूंगा." इसके बाद रविंद्र जड़ेजा ने उन्हें सोशल मीडिया पर करारा जवाब दिया था.
रविंद्र जड़ेजा ने ट्वीट कर लिखा था कि, " "मैंने आपसे दोगुने मैच खेले हैं और मैं अभी भी खेल रहा हूं. उन लोगों का सम्मान करना सीखें जिन्होंने कुछ हासिल किया है. मैंने आपके वर्बल डायरिया के बारे में काफी बातें सुनी हैं." इसके बाद सोमवार को संजय मांजरेकर ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध सेमीफाइनल मैच के लिए भारतीय टीम के प्लेयिंग 11 की भविष्यवाणी की थी. उन्होंने अपनी प्लेयिंग 11 में रविंद्र जड़ेजा को भी जगह दी थी. इस पर इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने तंज कसते हुए लिखा कि, "आपने किस्तों में परफॉर्म करने वाले खिलाड़ी को अपनी टीम में जगह दी."
BREAKING NEWS .. I have been blocked by @sanjaymanjrekar .. !!! #CWC19
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) July 9, 2019
इसके बाद भी संजय मांजरेकर और माइकल वॉन के बीच ट्विटर पर बहस चलती रही. अंत में संजय ने माइकल वॉन को ब्लॉक ही कर दिया. माइकल वॉन ने एक ट्वीट कर इस बारे में जनकारी दी. उन्होंने लिखा कि, " ब्रेकिंग न्यूज...मुझे संजय मांजरेकर ने ब्लॉक कर दिया है."