ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम अपने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 18 रनों से हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई. लेकिन इस सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जब तक तक मैदान में मौजूद थे तब तक हर क्रिकेट प्रशंसक को विश्वास था कि भारतीय टीम फाइनल में प्रवेश कर जाएगी, लेकिन धोनी के रन आउट होते ही भारतीय टीम का वर्ल्ड कप जीतने का भी सपना टूट गया.
फिलहाल भारतीय टीम अब वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हो चूकी है. इसी बीच पाकिस्तान के बलूचिस्तान पीटीआई चैप्टर के पूर्व सूचना सचिव और साइबर फोर्स पार्टी के संस्थापक सालार सुल्तानजई (Salar Sultanzai) ने भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी को लेकर शर्मनाक बात कही है. जी हां सालार ने धोनी पर 'खेल को प्रदूषित करने' का आरोप लगाया और कहा कि वह न्यूजीलैंड से भारत के हार के बाद ऐसी शर्मनाक विदाई का हकदार था.
यह भी पढ़ें- ICC CWC 2019: योगराज सिंह ने एमएस धोनी पर साधा निशाना, कहा- आपको आउट हो जाना चाहिए था
آدھا بھارت تو اس ٹویٹ کو رورہاہے۔
قومی فریضہ سمجھ کرہر دیش بھگت ٹکرے ماررہاہے۔
دھونی ہے میچ فکسر
ورنہ آئی پی ایل میں اسکی ٹیم پہ 3 سال کی پابندی کیوں لگتی؟
انگلینڈ سےبھی جان بوجھ کرہارا!
روتے رہو! https://t.co/exV4vTJ3oK
— Salar Sultanzai (@MeFixerr) July 11, 2019
बता दें कि न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में जहां एक छोर से लगातार भारतीय टीम अपना विकेट खो रही थी, वहीं ऐसे मौके पर धोनी ने जडेजा के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी निभाते हुए टीम को जीत के मुहाने तक ले गए थे. इस मैच में धोनी ने 72 गेदों का सामना करते हुए 1 चौके और छक्के की मदद से 50 रनों की संघर्षपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली थी.