ICC Cricket World Cup 2019: कप्तान विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान, कहा- आईपीएल शुरू होने से पहले वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान हो जाएगा

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के शुरू होने से पहले ही विश्व कप के लिए टीम का चयन कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आईपीएल के प्रदर्शन का विश्व कप टीम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

कप्तान विराट कोहली (Photo Credit: Getty Images)

ICC Cricket World Cup 2019: भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शुक्रवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के शुरू होने से पहले ही विश्व कप के लिए टीम का चयन कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आईपीएल के प्रदर्शन का विश्व कप टीम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले पहले मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मुझे नहीं लगता कि आईपीएल का विश्व कप चयन पर कोई प्रभाव पड़ेगा. आईपीएल में जाने से पहले ही हमें एक मजबूत टीम तैयार करना है. अगर कुछ खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा नहीं करते हैं तो वो विश्व कप टीम से बाहर नहीं होंगे."

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खराब फॉर्म के दौर से गुजर रहे हैं. कोहली ने कहा कि उन्हें और मौके दिए जाएंगे लेकिन गेंदबाजी में कोई बदलाव नहीं होगा. कप्तान ने कहा, "हमें टीम संयोजन के बारे में सोचना होगा. मुझे नहीं लगता कि एक गेंदबाज का कम खेलना अच्छा होगा, क्योंकि 40वें ओवर तक अतिरिक्त क्षेत्ररक्षक के साथ बढ़ना मुश्किल हो जाता है." उन्होंने कहा, "हमें बल्लेबाजी संयोजन के लिए काम करना होगा और हम जो चाहते हैं. लेकिन, मैं गेंदबाजी संयोजन को बदलते हुए नहीं देखना चाहता."

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019 Schedule: जानिए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का टाइम टेबल और पूरा शेड्यूल

कप्तान विराट कोहली ने लोकेश राहुल की भी तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने T20 में बेहतरीन प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं के सामने मजबूती से अपना पक्ष रखा है. कप्तान ने कहा, "केएल जब अच्छा खेलता है तो वो अलग ही स्तर पर होता है. हमने उसे आईपीएल में ऐसा करते देखा है और टीम इंडिया के लिए टुकड़ों में अच्छा करते देखा है. उम्मीद है कि वो लगातार ऐसा करना जारी रखेगा."

Share Now

\