ICC Cricket World Cup 2019: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) बुधवार को ट्रेनिंग सत्र के दौरान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की एक गेंद पर चोटिल हो गए. जी हां जसप्रीत बुमराह की गेंद ट्रेनिंग सेशन के दौरान विजय शंकर की पैर में लगी और वह दर्द से कराहने लगे.
टीम के सूत्रों ने हालांकि कहा कि अभी इस पर चिंता की कोई बात नहीं है. सूत्र ने कहा, ‘‘हां, विजय को दर्द हुआ था लेकिन यह शाम तक ठीक हो गया. उम्मीद करते हैं कि कुछ भी परेशानी वाला नहीं है.’’
यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने बदला हेयरस्टाइल, आपको पसंद आया किसका लुक?
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ विजय शंकर ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 15 गेदों में 1 चौके की मदद से 15 रनों की नाबाद पारी खेली थी, और गेंदबाजी के दौरान 5.2 ओवर फेंकते हुए मात्र 22 रन खर्च कर 2 महत्वपूर्ण विकेट भी लिए थे.
ज्ञात हो कि शिखर धवन अंगूठे के फ्रेक्चर के कारण पहले ही विश्व कप से बाहर हो गये हैं और भुवनेश्वर कुमार भी हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन के कारण दो मैचों से बाहर हैं. शंकर की चोट से टीम प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें- शिखर धवन के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर निराश हुए गौतम गंभीर, कही दिल को छू लेने वाली बात
अभी भुवनेश्वर आठ दिन तक गेंदबाजी नहीं करेंगे और बर्मिंघम में 30 जून को इंग्लेंड के खिलाफ मैच के लिये ही दौड़ में आयेंगे. टीम प्रबंधन को भरोसा है (जैसा धवन के मामले में था) कि भुवनेश्वर टूर्नामेंट के अंत में उपलब्ध होगा.
टीम प्रबंधन और बीसीसीआई ने धवन की चोट के संबंध में सही जानकारी नहीं दी थी और वे अब भी कह रहे हैं कि भुवनेश्वर की मांसपेशियों में जकड़न है और इसमें खिंचाव नहीं हुआ है.अगर यह हैमस्ट्रिंग खिंचाव है तो भुवनेश्वर का विश्व कप में वापसी का बहुत कम मौका होगा. भुवनेश्वर भी छोटे कदम करते हुए और जांगिग करते दिखे लेकिन उन्होंने नेट में हिस्सा नहीं लिया.