ICC Cricket World Cup 2019: ऑस्ट्रेलिया को 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने वाले आईसीसी विश्व कप के खिताब का दावेदार माना जा रहा है. पांच बार की चैम्पियन ने आगामी टूर्नामेंट के लिए चुनी गई टीम में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) एवं डेविड वार्नर (David Warner) को भी जगह दी है. हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) का कहना है कि इन दोनों खिलाड़ियों के आने से खिताब पर ऑस्ट्रेलिया की दावेदारी और मजबूत हुई है. 'क्रिकइंफो' ने स्टोइनिस के हवाले से बताया, "इससे टीम को बहुत फायदा होगा. पिछले तीन-चार महीनों में अन्य खिलाड़ियों ने भी आगे आकर जिम्मेदारी ली है और हमने लगातार जीत दर्ज की है."
स्टोइनिस ने कहा, "मैं समझता हूं कि सभी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं. आठ जीत और वो भी घर से बाहर, मैं समझता हूं कि यह हमारे लिए बहुत महत्पूर्ण है. हमें इसकी जरूरत थी. पिछले एक साल में हमने कई मुकाबले गंवाए. यह समय अच्छा है, मुझे लगता है कि हर खिलाड़ी ने दूसरे खिलाड़ी पर भरोसा करना शुरू कर दिया है और हमने एक टीम के रूप में भी बेहतरीन प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है."
यह भी पढ़ें- IPL 2019: अमित मिश्रा ने कहा- दिल्ली किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं
स्टोइनिस फिलहाल, इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए खेल रहे हैं. विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच एक जून को अफगानिस्तान के खिलाफ होगा.