ICC CWC 2019: वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद इस तरह समय बिता रहे हैं शिखर धवन, देखें वीडियो
शिखर धवन (Photo Credits: Getty)

ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाथन कूल्टर नाइल (Nathan Coulter Nile) की गेंद पर अपने अगुंठे के चोटिल हो जाने के बाद सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर हो गए. वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर होने के कई दिनों बाद धवन ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है. इस वीडियो में धवन अपने नन्हें बेटे जोरावर के साथ वीडियो गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 में शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 109 गेदों पर 117 रनों की शानदार पारी खेली थी. धवन को इसी मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल की गेंद पर बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी. हालांकि धवन चोट के बावजूद आउट होने तक खेलते रहे थे.

यह भी पढ़ें- अंबाती रायडू ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्ट नहीं होने से थे नाराज

 

View this post on Instagram

 

The kid inside me is younger than my kid 😜

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial) on

भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शिखर धवन के बिना खेलने उतरी थी. उनकी जगह केएल राहुल ने रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की थी और 57 रनों का अहम योगदान दिया था. बता दें कि धवन के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया में विजय शंकर को शामिल किया गया था, लेकिन वो भी बुमराह की गेंद पर चोटिल होने के बाद टूर्नामेंट से बाहर निकल गए.