ICC Cricket World Cup 2019: विश्व कप के बाद इन तीन कप्तानों की हो सकती है छुट्टी

विश्व कप 2019 का खुमार हर किसी पर चढ़ा हुआ है. जहां भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी टीमें काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, वहीं कुछ ऐसी टीमें भी हैं जो उम्मीद के मुताबिक नहीं खेल रही हैं. यहां पर हम पाक्सितान, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की बात कर रहे हैं. ऐसा हो सकता है कि विश्व कप के बाद तीनों टीमों के कप्तानों की छुट्टी हो जाए..

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की ट्रॉफी (Photo Credits: Getty Images)

विश्व कप 2019 (World Cup 2019) का खुमार हर किसी पर चढ़ा हुआ है. ये टूर्नामेंट दिन प्रतिदिन रोमांचक होता जा रहा है. जहां भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी टीमें काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, वहीं कुछ ऐसी टीमें भी हैं जो उम्मीद के मुताबिक नहीं खेल रही हैं. यहां पर हम पाक्सितान, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की बात कर रहे हैं. अंक तालिका में पाकिस्तान नौवें, साउथ अफ्रीका आठवें और वेस्टइंडीज सातवें स्थान पर है. तीनों ही टीमों के 3-3 अंक है.

पाकिस्तानी टीम अपने 5 मैचों में से सिफ 1 मुकाबला जीतने में कामयाब हुई है. सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में पाकिस्तान को जीत मिली थी. वेस्टइंडीज ने भी 5 मैच खेले हैं. इनमें से उसे चार बार हार का सामना करना पड़ा है. साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा है. 6 में से 4 मैचों में उसे शिकस्त मिली है. सरफराज अहमद, जेसन होल्डर और फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी इस टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रही है. खराब परफॉर्मेंस को देखते हुए ऐसा हो सकता है कि विश्व कप के बाद तीनों टीमों के कप्तानों की छुट्टी हो जाए.

यह भी पढ़ें:- ICC CWC 2019 Prize Money: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जितने वाली टीम हो जाएगी मालामाल, दी जाएगी टूर्नामेंट इतिहास की सबसे बड़ी इनामी राशि

अगर भारतीय टीम की बात करें तो अभी तक खेले गए 4 मुकाबलों में से भारत को 3 बार सफलता प्राप्त हुई है. भारत ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को भी भारत के सामने 36 रनों की हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड के विरुद्ध भारत का तीसरा मैच बारिश के कारण धुल गया था. चौथे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से मात दी. इस वक्त भारत अंक तालिका में चौथे स्थान पर है.

Share Now

\