ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के रंगारंग कार्यक्रम का शुरुआत हो चूका है. इस बार का वर्ल्ड कप इंग्लैंड एंड वेल्स (England and Wales) की सयुंक्त मेजबानी में खेला जा रहा है. जिसमें 10 टीमें भाग ले रही हैं. बता दें कि इसमें जो टीम फाइनल मैच जीतेगी उसे 40 लाख डॉलर का इनाम दिया जाएगा. टूर्नामेंट की विजेता टीम को दी जाने वाली यह अब तक की सबसे बड़ा इनामी राशी है.
आईसीसी के अनुसार, 46 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के फाइनल में हारने वाली टीम को 20 लाख डॉलर जबकि सेमीफाइनल में हार झेलने वाली प्रत्येक टीम को 800,000 डॉलर की इनामी राशी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- IND vs PAK, CWC 2019: भारत बनाम पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच के टिकट 60 हजार रुपये में बिके
टूर्नामेंट में लीग स्तर के मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाली टीम को इनाम मिलेगा. लीग स्तर के मैच को जीतने वाली प्रत्येक टीम को 40,000 डॉलर जबकि लीग स्तर से आगे बढ़ने वाली टीम को एक लाख डॉलर की इनामी राशी दी जाएगी.
बता दें कि टूर्नामेंट का फाइनल 14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा. सेमीफाइनल मुकाबले मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड और बर्मिघम के एजबेस्टन मैदान पर क्रमश: 9 और 11 जुलाई को खेले जाएंगे.