ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हुए अंबाती रायडू, दिग्गजों ने इस खिलाड़ी की मांग की

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) का मानना है कि आगामी विश्व कप में हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर (Vijay Shanka) को बल्लेबाजी क्रम में नंबर चार पर मौका मिलना चाहिए.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Twitter)

ICC Cricket World Cup 2019: पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) का मानना है कि आगामी विश्व कप में हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर (Vijay Shanka) को बल्लेबाजी क्रम में नंबर चार पर मौका मिलना चाहिए. इससे पहले टीम में इस स्थान के लिए अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) के नाम विचार किया गया था. हालांकि रायडू इस मौके का ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मांजरेकर ने कहा, "विजय शंकर में स्ट्राइक रोटेट करने के साथ-साथ छक्के लगाने की जो क्षमता है, उस लिहाज से वह नंबर चार की पोजिशन के लिए सबसे बेहतर हैं. उन्हें एक बल्लेबाज के तौर पर ही खिलाना चाहिए. टीम के लिए बतौर गेंदबाज वह सिर्फ तीन ओवर भी फेंकते हैं, तो यह टीम के लिए बोनस होगा न कि 6-7 या 10 ओवर का कोटा पूरा करने वाला."

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019 Schedule: जानिए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का टाइम टेबल और पूरा शेड्यूल

संजय मांजरेकर ने नंबर-4 पर रायडू को लेकर कहा, "जब वेलिंग्टन में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 90 रन बनाए थे, तो मुझे विश्वास था कि उन्होंने इस स्थान के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है. लेकिन, इस सीरीज की तीन पारियों में कम स्कोर और विजय शंकर के खुद को साबित करने के बाद उन पर सवालिया निशान लग गया है."

मांजरेकर ने यह भी कहा कि कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी क्रम में बदलाव नहीं करना चाहिए और उन्हें नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए. मांजरेकर ने कहा, "उन्हें नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए. ऐसा कोई कारण नहीं है कि जो बल्लेबाज नंबर तीन पर खेलकर टीम को लगातार जीत दिला रहा है, हम उसके बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करें."

Share Now

संबंधित खबरें

Team India: ICC विश्व कप से पहले शुभमन गिल समेत इन 5 खिलाड़ियों की फुटी किस्मत, टीम इंडिया से हुए ड्रॉप

UAE vs NEP, ICC Cricket World Cup League Two 2023-27 91st Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात ने नेपाल को 4 विकेट से रौंदा, मुहम्मद शाहदाद और मुहम्मद वसीम ने खेली शानदार पारी; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

UAE vs NEP, ICC Cricket World Cup League Two 2023-27 91st Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में नेपाल ने संयुक्त अरब अमीरात को दिया 240 रनों का लक्ष्य, भीम शर्की ने खेली शानदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

USA vs NEP ICC CWC League 2 2025 Live Scorecard: संयुक्त राज्य अमेरिका क्रिकेट टीम ने नेपाल को 4 विकेट से हराया, सैतेजा मुक्कमल्ला, मिलिंद कुमार ने खेली शानदार पारी, देखें मैच का स्कोरकार्ड

\