ICC Cricket World Cup 2019: पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा- भारत 2019 वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने शुक्रवार को कहा कि इस साल इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी 50 ओवरों के विश्व कप में भारत जीत का प्रबल दावेदार है.

राहुल द्रविड़ (Photo Credit-Getty Images)

ICC Cricket World Cup 2019: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने शुक्रवार को कहा कि इस साल इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी 50 ओवरों के विश्व कप में भारत जीत का प्रबल दावेदार है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) की वेबसाइट ने द्रविड़ के हवाले से लिखा, "मुझे लगता है कि भारतीय टीम इस समय शानदार क्रिकेट खेल रही है और वह विश्व कप में प्रबल दावेदार के रूप में जाएगी. उम्मीद है कि हम अगले कुछ महीनों में और आगे बढ़ेंगे."

इंडिया-ए और भारत की अंडर-19 टीम के कोच द्रविड़ ने कहा कि इंग्लैंड में पिच बल्लेबाजों की मददगार हैं और इसलिए टूर्नामेंट में हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है. दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "इंग्लैंड में विकेट फ्लैट रहेंगी और मुझे विश्व कप में हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद है. जब हम इंडिया-ए टीम के साथ इंग्लैंड में थे तब नियमित तौर पर स्कोर 300 के ऊपर जा रहा था."

यह भी पढ़ें- जन्मदिन विशेष: राहुल द्रविड़ की तीन ऐतिहासिक पारियां

राहुल द्रविड़ ने कहा, "1999 विश्व कप की तुलना में इस बार इंग्लैंड में ज्यादा रन बनेंगे, जब हमने सफेद ड्यूक गेंदों का इस्तेमाल किया था. सफेद कुकाबुरा की दो नई गेंदें, फील्डिंग नियमों में परिवर्तन इस बार हैं जो पहले 1999 में नहीं थे. इसलिए आप दो विश्व कप की तुलना नहीं कर सकते."

Share Now

\