ICC Cricket World Cup 2019 से बाहर होगी पाकिस्तान की टीम? BCCI ने लगाई फील्डिंग

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत के तमाम पूर्व क्रिकेटरों ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलने की इच्छा जताई है. पड़ोसी देश द्वारा लगातार अपनी जमीन पर आतंकियों को फलने- फूलने का मौका देने की वजह से इन खिलाडियों ने यह स्टैंड लिया है

(Photo: IANS)

पुलवामा आतंकी (Pulwama Attack) हमले के बाद ICC Cricket World cup 2019 में भारत-पाकिस्तान मुकाबला हो या नहीं इसपर देश में विवाद छिड गया है. इस बीच BCCI ने क्रिकेट के मैदान पर पाकिस्तान को घेरना शुरू कर दिया है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार बोर्ड ने ICC से इस साल इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप से पाकिस्तानी टीम को बाहर का दरवाजा दिखाए जाने की मांग रखी है. रिपोर्ट के अनुसार COA चेयरमैन विनोद राय ने BCCI के सीईओ राहुल जौहरी से ICC को खत लिखने के लिए कहा है. आगे की रणनीति को लेकर शुक्रवार को बीसीसीआई के सीईओ खेल प्रशाशकों की समिति (COA) के साथ बैठक भी कर सकते हैं.

बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत के तमाम पूर्व क्रिकेटरों ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलने की इच्छा जताई है. पड़ोसी देश द्वारा लगातार अपनी जमीन पर आतंकियों को फलने- फूलने का मौका देने की वजह से इन खिलाडियों ने यह स्टैंड लिया है. वर्ल्ड कप में भारत को 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान से मैच खेलना है.इस बीच बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि अगर सरकार वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच नहीं चाहेगी तो यह मैच नहीं खेला जाएगा.

यह भी पढ़े: वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान को लेकर BCCI ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जल्द होगा फैसला

ज्ञात हो कि 14 फरवरी को जब पूरी दुनिया वैलेंटाइन डे माना रही थी तब जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी ने पुलवामा में CRPF के काफिले को निशाना बनाया और 40 से ज्यादा जवानों को मौत के घाट उतार दिया. इस हमले के बाद से पूरी दुनिया पाकिस्तान की निंदा कर रही है. भारत में कई क्रिकेट संघों ने अपने स्टेडियम से पाकिस्तानी खिलाडियों की तस्वीर को निकाल दिया है.

Share Now

\