ICC Cricket World Cup 2019 से पहले टीम इंडिया को लग सकता है झटका, बाहर हो सकते हैं केदार जाधव

दरअसल, रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच में चेन्नई के खिलाड़ी केदार जाधव के कंधे पर चोट लगी. पोस्ट मैच समारोह पर फ्लेमिंग ने कहा की आईपीएल प्लेऑफ में जाधव का खेलना बहुत मुश्किल है. इस बीच ऐसा भी कहा जा रहा है कि जाधव वर्ल्डकप से भी बाहर हो सकते हैं.

केदार जाधव (Photo credit-Twitter)

ICC Cricket World Cup 2019 इसी महीने के अंत में शुरू हो जायेगा. टीम इंडिया का पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ है. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है. दरअसल, रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच में चेन्नई के खिलाड़ी केदार जाधव के कंधे पर चोट लगी. पोस्ट मैच समारोह पर फ्लेमिंग ने कहा की आईपीएल प्लेऑफ में जाधव का खेलना बहुत मुश्किल है. इस बीच ऐसा भी कहा जा रहा है कि जाधव वर्ल्डकप से भी बाहर हो सकते हैं.

मैच के बाद चेन्नै के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि, "केदार जाधव काफी असहज महसूस कर रहे हैं, हम पॉजिटिव सोच रहे हैं मगर मुझे नहीं लगता की वह टूर्नामेंट में आगे खेल सकेंगे." वैसे BCCI ने वर्ल्डकप 2019 को लेकर निर्देश जारी किये थे जिसके अनुसार वर्ल्ड कप के लिए चुने गए खिलाड़ियों की चोट को पूरी गंभीरता से ली जाए.

बता दें कि वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई को होगी. पहला मुकाबला इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा. टीम इंडिया का पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ है. पिछली बार 1999 में इंग्लैंड में वर्ल्ड कप हुआ था. टीम इंडिया उस दौरान 'Super Six' स्टेज से ही बहार हो गई थी. इस बार भारतीय क्रिकेट फैन्स को टीम इंडिया से काफी उम्मीदें है. भारतीय टीम 1983 और 2011 में विश्व चैंपियन बन चुकी है. 2011 में कप्तान धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया ने खिताब जीता था. वहीं, 2015 में टीम सेमी-फाइनल तक पहुंची थी.

Share Now

संबंधित खबरें

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Scorecard: बुलावायो में हेनिल पटेल की आंधी में उड़े यूएसए के बल्लेबाज, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 108 रनों का टारगेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Weather Update: बुलावायो में बारिश बनेगी विलेन या खेला जाएगा पूरा मुकाबले; मैच से पहले मौसम का हाल

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Preview: आज टीम इंडिया बनाम संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\