ICC Cricket World Cup 2019: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को आगामी आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारतीय टीम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant), नवदीप सैनी (Navdeep Saini) और अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) के साथ रिजर्व कैटेगरी में रखा गया है. जी हां आगामी वर्ल्ड कप में इशांत शर्मा बतौर सीमर टीम इंडिया की दूसरी पसंद हो सकते हैं. इस लिस्ट में उनसे पहले नवदीप सैनी का नाम है. हालांकि इंग्लिश कंडीशन में गेंदबाजी करने की वजह से इशांत को मौका मिल सकता है.
बता दें कि इशांत शर्मा ने अब तक भारतीय टीम के लिए 90 टेस्ट मैच खेले हैं, और इस दौरान 267 विकेट अपने नाम किए. शर्मा ने टेस्ट मैच में 9 बार चार विकेट और 8 बार पांच विकेट लिए. इनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 74 रन देकर 7 विकेट है. वहीं वनडे की बात करें तो शर्मा ने 80 मैच खेलते हुए 115 विकेट अपने नाम किए हैं. वनडे में इनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 34 रन देकर चार विकेट है. इस दौरान उन्होंने 6 बार 4 विकेट लिए. बता दें कि इशांत शर्मा वनडे में एक बार भी पांच विकेट लेने का कारनामा नहीं रच पाए हैं.
यह भी पढ़ें- हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद पत्नी आयशा संग जमकर नाचे शिखर धवन, इशांत ने भी दिया साथ, वीडियो वायरल
आगामी आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत इस बार 30 मई को इंग्लैंड एंड वेल्स (England and Wales) में मेजबान टीम इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ शुरू हो रहा है. ज्ञात हो कि आगामी टूर्नामेंट के लिए दुनिया की दसों टीमों ने अपने खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है. ये 10 टीमें इस महाकुंभ में एक दूसरे को मात देने के लिए मैदान में उतरेंगी.
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के साथ है. इंडिया और दक्षिण अफ्रीका का यह मैच इंग्लैंड के साउथम्प्टन में खेला जाएगा, वहीं चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पहला मुकाबला मैनचेस्टर (Manchester) में 16 जून को खेला जाएगा.