भारतीय क्रिकेट टीम आज ट्रेंट ब्रिज मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में अपना तीसरा मैच खेलेगी. अपने शुरूआती दो मैच जीत चुकी टीम इंडिया इस मैच को जीतकर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंचने का प्रयास करेगी. आपको याद दिला दें कि प्रैक्टिस मैच में न्यूजीलैंड की टीम भारत को पटकनी दे चुकी है. इस मैच में हालांकि बारिश पर भी नजर रहेगी. बारिश के कारण अभी तक इस विश्व कप में तीन मैच रद्द हो चुके हैं. न्यूजीलैंड ने तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है. भारत ने दो मैचों खेले हैं और दोनों में उसे जीत मिली है.
बहरहाल, मैच से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे दिखाया गया है कि ड्रेसिंग रूम में कौन किस जगह बैठता है. इस छोटे से विडियो में हरफनमौला खिलाडी हार्दिक पांड्या ड्रेसिंग रूम में वाक-थ्रू करते नजर आ रहे हैं. वीडियो के अंत में धोनी समेत टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी रिलैक्स करते नजर आ रहे हैं.
DO NOT MISS: @hardikpandya7 & Patrick Farhart give us a peek into the Indian dressing room in Trent Bridge 👀😎 - by @RajalArora #TeamIndia #CWC19
Full Video Link here 📽️📽️ https://t.co/G0dFnfktva pic.twitter.com/9vq6gUp1Na
— BCCI (@BCCI) June 13, 2019
ज्ञात हो कि न्यूजीलैंड के बाद भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान से होगा. यह मैच रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. यहां अब तक टीम इंडिया ने कुल 8 मैच खेले हैं और सिर्फ 3 ही जीते हैं. इसी मैदान पर 1999 में अजहर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान को विश्व कप में हराया था.