IND vs AFG, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 28वें मुकाबले में 22 जून को टीम इंडिया का सामना इस सीजन की सबसे फिसड्डी साबित हो रही टीम अफगानिस्तान (Afghanistan) के साथ है. भारतीय टीम जहां अब तक इस सीजन में एक भी मैच नहीं हारी है वहीं गुलाबदीन नायब की अगुवाई वाली अफगानिस्तान की टीम अपने पांचो मुकाबले में हारकर अंकतालिका में सबसे निचे 10वें नंबर पर चल रही है. बता दें कि अफगानिस्तान की टीम में कुछ ऐसे विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं जो टीम इंडिया की जीत में कल रोड़ा बन सकते हैं वो इस प्रकार हैं-
1- राशिद खान: वर्तमान विश्व क्रिकेट में बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बनें राशिद खान (Rashid Khan) भारत की चौथी जीत में रोड़ा बन सकते हैं. बता दें कि राशिद खान अफगानिस्तान के लिए खेलते हुए 2 टेस्ट मैचों में 9 विकेट, 64 वनडे मैचों में 128 विकेट और 38 T20 मैचों में 75 विकेट अपने नाम किए हैं. बात इस वर्ल्ड कप की करें तो राशिद खान ने अब तक 5 मैचों की 4 पारियों में मात्र 3 विकेट ले पाए हैं, लेकिन इस गेंदबाज को भारतीय टीम हलके में नहीं ले सकती है.
2- गुलाबदीन नायब: अफगानिस्तानी कप्तान गुलाबदीन नायब (Gulbadin Naib) वर्ल्ड कप 2019 में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. नायब ने अब तक 5 मैचों की 5 पारियों में 5 विकेट हासिल किए हैं और बल्ले से भी अपना बल्ले से भी अपना जलवा बिखेरा है. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को अफगानिस्तानी कप्तान नायब से खतरा हो सकता है.
यह भी पढ़ें- India vs Pakistan, CWC 2019: क्या पाकिस्तान क्रिकेट टीम होगी बैन?
3- दौलत जादरान: दौलत जादरान (Dawlat Zadran) इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. जादरान की सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है, इस वर्ल्ड कप जहां दूसरे अफगानिस्तानी गेंदबाज संघर्ष करते नजर आ रहे हैं, वहीं दौलत जादरान ने मात्र 3 मैच खेलते हुए 5 विकेट अपने नाम किए हैं. ऐसे में टीम इंडिया को इस मीडियम तेज गेंदबाज से संभलकर रहना होगा.
बता दें कि भारतीय टीम शनिवार यानि 22 जून को वर्ल्ड कप के 28वें मुकाबले में अफगानिस्तान के साथ रोज बाउल (Rose Bowl) मैदान में भिड़ेगी.