ICC Cricket World Cup 2019: विश्व कप में एक बार फिर हो सकता है भारत और पाकिस्तान का मुकाबला

विश्व कप 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए चार मैचों में जीत हासिल की हैं. अभी तक भारत एक भी मैच नहीं हारा है. जीते हुए मुकाबलों में से भारत का एक मैच पाकिस्तान के विरुद्ध भी था. हालांकि, ये मैच काफी एकतरफा था और भारत ने एक आसान जीत हासिल की थी. वैसे इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की एक बार फिर भिड़ंत हो सकती है.

भारत बनाम पाकिस्तान (Photo Credits: Getty Images)

विश्व कप 2019 (World Cup 2019) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने शानदार खेल दिखाते हुए चार मैचों में जीत हासिल की हैं. अभी तक भारत एक भी मैच नहीं हारा है. जीते हुए मुकाबलों में से भारत का एक मैच पाकिस्तान (Pakistan) के विरुद्ध भी था. फैन्स इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. हालांकि, ये मैच काफी एकतरफा था और भारत ने एक आसान जीत हासिल की थी. पाकिस्तान को भारत ने 89 रनों के बड़े फांसले से हराया था. वैसे इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की एक बार फिर भिड़ंत हो सकती है. हम सेमीफाइनल मुकाबले की बात कर रहे हैं.

भारत इस समय अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. अगर भारत अपने बचे हुए सारे मुकाबलों में विजय प्राप्त कर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल करता है और पाकिस्तान भी सभी मैच जीतकर चौथा स्थान प्राप्त करता है तो 9 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर दोनों टीमों की टक्कर हो सकती है. हालांकि, इसके लिए ये भी आवश्यक है कि इंग्लैंड, बांग्लादेश  और श्रीलंका बुरा प्रदर्शन करें.

यह भी पढ़ें:- India vs PAK, CWC 2019: सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान पर जीत के बाद सरफराज अहमद को लताड़ा, बताया कन्फ्यूज कप्तान

अगर भारत और पाकिस्तान के पहले मैच की बात करें तो सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा था. उन्होंने  113 गेंदों पर 140 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. उन्हें ही 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड भी मिला था. रोहित के अलावा विराट कोहली ने 77 और राहुल ने 57 रनों का योगदान दिया था. गेंदबाजी की बात करें तो विजय शंकर, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके थे.

Share Now

\