India vs PAK, CWC 2019: सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान पर जीत के बाद सरफराज अहमद को लताड़ा, बताया कन्फ्यूज कप्तान
सचिन तेंदुलकर (Photo Credit-PTI)

मैनचेस्टर. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भारत की जीत के बाद माना कि पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद  (Sarfaraz Ahmed) के पास कोई गेम प्लान नहीं था. भारत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी विश्व कप-2019 (ICC Cricket World Cup 2019) के महामुकाबले में डकवर्थ-लुइस नियम के आधार पर पाकिस्तान (Pakistan) को 89 रनों से मात दी. इस जीत के साथ ही विश्व कप में भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ विश्व कप में अपना रिकॉर्ड 7-0 कर लिया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 337 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. मोहम्मद आमिर को छोड़कर कोई भी दूसरा गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में नहीं डाल पाया. यह भी पढ़े-IND vs PAK, CWC 2019: पत्रकार ने पूछा- पाक बैट्समैन को क्या देंगे सलाह, रोहित शर्मा का जवाब सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे

स्पिन गेंदबाज इमाद वसीम और शादाब खान भी भारत पर दबाव बनाने में फेल रहे. भारत के रोहित शर्मा ने जहां अकेले 140 रन जड़े तो वहीं पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक रन फखर जमन (62) और बाबर आजम (48) ने बनाए.

इंडिया टुडे ने तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के हवाले से बताया, "मैं समझता हूं कि सरफराज कन्फ्यूज और परेशान थे क्योंकि जब वहाब गेंद कर रहे थे तब उन्होंने एक शॉर्ट मिड-विकेट लिया हुआ था और जब शादाब गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने उसके लिए एक स्लिप रखी. इन पिरस्थितियों में एक लेग-स्पिनर के लिए गेंद को पकड़ना मुश्किल होता है, खासकर जब वो अपनी लाइन एवं लेंथ नहीं पकड़ पा रहा हो. बड़े मैचों में आप इस तरह नहीं खेल सकते."

तेंदुलकर ने कहा, "वे कुछ अगल नहीं सोच पाए. अगर गेंद मूव नहीं कर रही तो आप 'ओवर द विकेट' से लगातार गेंदबाजी नहीं कर सकते, वहाब 'राउंड द विकेट' गए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. हसन ही एकमात्र गेंदबाज थे जो पिच से मूवमेंट निकाल पा रहे थे. मैंने उन्हें ऐंगल बदलकर कुछ नया करने के लिए कहा होता. मुझे कभी नहीं लगा कि हम विकेट खो सकते हैं." भारतीय टीम चार मैचों में सात अंकों के साथ तालिका में तीसरे पायदान पर काबिज है.

(IANS इनपुट के साथ)