ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्ड कप में इन खिलाड़ियों के नाम दर्ज है सर्वाधिक विकेट, जहीर खान ने भी मचाया है कोहराम
ग्लेन मैकग्रा (Photo Credits: Getty Images)

ICC Cricket World Cup 2019: 30 मई यानि गुरूवार से क्रिकेट के सबसे रोमांचक टूर्नामेंट का आगाज हो रहा है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान टीम इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच है. वहीं भारतीय टीम का पहला मैच पांच जून को रोज बाउल (Rose Bowl Stadium) साउथैम्पटन (Southampton) में दक्षिण अफ्रीका के साथ है.

क्रिकेट के इस महाकुंभ में जितनी महत्ता बल्लेबाजों को दी जाती है उतने ही महत्वपूर्ण संज्ञा गेदबाजों को भी दी जाती है. वर्ल्ड कप के इतिहास में अगर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath) ने सर्वाधिक 71 विकेट अपने नाम किए हैं वहीं एक मात्र भारतीय खिलाड़ी जहीर खान ने 44 विकेट झटके हैं. अगर नजर डालें वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पांच गेदबाजों के बारे में तो वो इस प्रकार हैं.

1- ग्लेन मैकग्रा: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath) का नाम इस श्रेणी में सबसे उपर आता है. मैकग्रा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खेलते हुए 1996 से 2007 के बीच कुल 39 मैचों में 18.19 की औसत से 71 विकेट लिए हैं. 2007 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में मैकग्रा को उम्दा गेंदबाजी के लिए 'मैन ऑफ द सीरीज' का अवार्ड दिया गया था. इस टूर्नामेंट में मैकग्रा ने कुल 26 विकेट चटकाए थे.

2- मुथैया मुरलीधरन: इस श्रेणी में दूसरा नाम श्रीलंका के स्टार स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) का आता है. मुरलीधरन ने श्रीलंकाई टीम के लिए 1996 से 2011 के बीच पांच वर्ल्ड कप खेले. इस दौरान मुरलीधरन ने 19.63 की औसत से 68 विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्ड कप में अब तक इन खिलाड़ियों ने लगाए हैं सर्वाधिक शतक

3- वसीम अकरम: इस सूची में तीसरा नाम पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) का आता है. वसीम अकरम ने पाकिस्तान के लिए खेलते हुए 1987 से 2003 के बीच 38 मैचों में 23.83 की औसत से 55 विकेट लिए.

4- चामिंडा वास: इस सूची में चौथे स्थान पर श्रीलंका के तेज गेंदबाज चामिंडा वास (Chaminda Vaas) का नाम दर्ज हैं. 1996 से 2007 के बीच अपने 31 विश्व कप मैचों की 31 पारियों में गेंदबाजी करते हुए वास ने 261.4 ओवर में कुल 49 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 हजार 40 रन खर्च भी किए हैं. विश्व कप में वास ने 39 ओवर मेडन भी फेके हैं और उनकी इकॉनमी 3.97 रही है. वास का गेंदबाजी स्ट्राइक रेट 32.0 है जबकि बेस्ट बॉलिंग फिगर 25 रन देकर 6 विकेट रहा है.

5- जहीर खान: भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं. 2003 से 2011 के बीच जहीर ने 23 विश्व कप मैचों की 23 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 198.5 ओवरों में 890 लुटाते हुए कुल 44 विकेट अपने नाम किए हैं. विश्व कप में जहीर ने 12 ओवर मेडन भी फेके हैं और इस दौरान उनकी इकॉनमी 4.47 रही है. जहीर का बॉलिंग स्ट्राइक रेट 27.1 रहा है जबकि 42 रन देकर 4 उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर है.

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: इन दस खिलाड़ियों ने अब तक वर्ल्ड कप में खेले हैं सर्वाधिक मैच, इसमें एक भारतीय भी शामिल

बता दें कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का आयोजन इंग्लैंड में किया जा रहा है, जो डेढ़ माह तक चलेगा. इस दौरान 48 मैच खेले जाएंगे. आईसीसी ने ICC Cricket World Cup 2019 का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. बता दें कि इंग्लैंड में होने वाले इस प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुरुआत 30 मई से शुरू हो रहा है, जो 14 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 30 मई को द ओवल मैदान में मेजबान इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के साथ भारतीय समयानुसार शाम 3 बजे से शुरू होगा.