ICC Cricket World Cup 2019: दिमुथ करुणारत्ने की अगुवाई में वर्ल्ड कप के लिए हुंकार भरेगी श्रीलंका

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया है. करुणारत्ने अब इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए श्रीलंका के कप्तान होंगे.

दिमुथ करुणारत्ने (Photo Credits: ANI)

ICC Cricket World Cup 2019: श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया है. करुणारत्ने अब इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए श्रीलंका के कप्तान होंगे. हालांकि श्रीलंका ने विश्व कप के लिए अबतक टीम की घोषणा नहीं की है.

30 वर्षीय करुणारत्ने ने विश्व कप-2015 वल्र्ड कप के बाद से श्रीलंका के लिए एक भी वनडे मैच नहीं खेला है. ऐसे में विश्व कप के लिए उनको कप्तान बनाया जाना हैरानी भरा फैसला है. उन्होंने श्रीलंका के लिए अबतक मात्र 17 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 15.83 के औसत से 190 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप से पहले ब्रेट ली ने दिया बड़ा बयान, कहा- तेज गेंदबाजों की मदद वाली पिच होनी चाहिए

आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, करुणारत्ने इस समय टीम के टेस्ट कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में श्रीलंका ने इस साल दक्षिण अफ्रीका में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीती है. श्रीलंका ने पिछली चार सीरीज अलग-अलग कप्तानों की कप्तानी में खेली है.

बता दें कि करुणारत्ने को पिछले महीने ही एक दुर्घटना के बाद नशे में गाड़ी चलाने को लेकर गिरफ्तार किया गया था और उन पर जुर्माना लगाया गया था.

Share Now

\