ICC Cricket World Cup 2019: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के मैच हो सकते हैं रद्द, ये है वजह
क्रिकेट ग्राउंड (Photo Credit- File Photo)

ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की शुरुरात विराट सेना ने धमाकेदार तरीके से की है. भारतीय टीम ने अपने पहले ही मुकाबले में जहां दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को चार विकेट से शिकस्त दिया, वहीं अपने दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 36 रनों ने मात दिया है. टीम इंडिया का अगला मुकाबला 13 जून को न्यूजीलैंड (New Zealand) और 16 जून को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (Pakistan) के साथ है. इन दोनों टीमों के साथ मुकाबले से पहले मौसम पूर्वानुमान के अनुसार यूनाइटेड किंगडम में भारी बारिश जारी रहेगी. जिसके वजह से इन मैचों के साथ वर्ल्ड कप के और कई मैच रद्द हो सकते हैं.

बता दें कि यूके में बीते सोमवार को 24 घंटे लगातार बारिश होती रही, जिसके वजह से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अब तक कि वहां पर सबसे अधिक वर्षा हुई है, वहीं इस बारिश की वजह से यूके के कई हिस्सों में बाढ़ जैसा माहोल है. यूके में इस महीनें यानि जून में औसत वर्षा 73.4 मिमी (2.89 इंच) का अनुमान लगाया गया था, लेकिन सोमवार को हुई बारिश में ही पुरे महीने का वर्षा देखने को मिला.

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: बारिश के बावजूद इस वजह से ICC ने नहीं रखा रिजर्व डे

यूके में लगातार बारिश के चलते बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाला मैच रद्द हो चूका है. इस मैच में एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी. इससे पहले श्रीलंका का मैच पाकिस्तान के खिलाफ बारिश के चलते रद्द हुआ था. उस मैच में भी एक गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी. क्रिकेट विश्व कप 2019 में अब तक तीन मैच बारिश के चलते कैंसिल करने पड़े हैं. अगर इसी तरह से मैच कैंसिल होते रहे तो इसका असर सबसे ज्यादा सेमीफाइनल क्वालीफाई करने वाली टीमें पर पड़ेगा. क्योंकि बारिश के चलते वे टीमें अंक बटोर रही हैं जो एक भी मैच जीतने की हालत में नहीं है.