ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के उप-कप्तान होंगे क्रिस गेल
क्रिस गेल (Photo Credits: Getty Images)

आक्रामक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) को ब्रिटेन में 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज (West Indies) का उप कप्तान नियुक्त किया गया है. विश्व कप में पांचवीं बार हिस्सा लेने के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास की तैयारी कर रहे गेल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने आईपीएल (IPL) में 500 के करीब रन बनाए. वह इंग्लैंड (England) के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में भी काफी अच्छी फॉर्म में थे जहां उन्होंने पांच मैचों की श्रृंखला में दो शतक और इतने ही अर्धशतक जड़े.

सोमवार को जेसन होल्डर की अगुआई वाली टीम का उप कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद गेल ने कहा, ‘‘किसी भी प्रारूप में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करना हमेशा से सम्मान की बात रही है और मेरे लिए यह विश्व कप विशेष है.’’ यह भी पढ़ें- 'मैं जितने सलामी बल्लेबाजों के साथ खेला हूं, उनमें केएल राहुल सबसे श्रेष्ठ हैं': क्रिस गेल

क्रिस गेल वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान हैं और उन्होंने आखिरी बार जून 2010 में टीम का नेतृत्व किया था. यह भी घोषणा की गई कि शाई होप आयरलैंड में चल रही त्रिकोणीय श्रृंखला में वेस्टइंडीज के उप कप्तान होंगे. श्रृंखला की तीसरी टीम बांग्लादेश है.