ICC Cricket World Cup 2019: वीरेंद्र सहवाग ने चुना आगामी वर्ल्ड के लिए टीम, इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता, लिस्ट देखकर रह जाएंगे दंग

इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाले आगामी आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC Cricket World) के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) 15 सदस्यीय टीम का अनाउन्स्मेंट15 अप्रैल को करने वाली है.

भारतीय टीम (Photo Credit: Twitter)

ICC Cricket World Cup 2019: इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाले आगामी आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC Cricket World) के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) 15 सदस्यीय टीम का अनाउन्स्मेंट15 अप्रैल को करने वाली है. वर्तमान में भारतीय टीम की दुविधा नंबर चार के बल्लेबाज की है, वहीं चौथे तेज गेंदबाज की तलाश भी भारतीय टीम कर रही है. इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भारत की विश्व कप टीम का चुनाव किया है.

जी हां बता दें कि पूर्व सलामी बल्लेबाज ने अपनी टीम में पिछले कुछ दिनों से नंबर चार के सबसे बेहतरीन दावेदार में से एक अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) को टीम में जगह नहीं दी है. आईपीएल में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलु सीरीज में भी इस खिलाड़ी को आखिरी मैचों में मौका नहीं दिया गया था. सहवाग ने भी इस खिलाड़ी को अपनी टीम में नहीं लिया है. वहीं सहवाग ने वर्ल्ड कप के लिए दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की जगह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का चुनाव किया है.

यह भी पढ़ें- ICC World Cup 2019: टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री का प्लान, वर्ल्ड कप में विराट कोहली को इस नंबर पर बैटिंग के लिए उतार सकते हैं

सहवाग ने अपनी टीम ने तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल (K. L. Rahul) को मौका दिया है वहीं एक्स्ट्रा ऑलराउंडर के रूप में विजय शंकर (Vijay Shankar) का टीम में चुनाव किया है. कुलदीप और चहल के होने के बावजूद इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने अपनी टीम में रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को भी मौका दिया है. वो तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ इंग्लैंड टीम रवाना करना चाहते हैं. वहीं तेज गेंदबाजी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के कंधो पर रखा है.

Share Now

\