ICC Cricket World Cup 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने को लेकर BCCI और सरकार के बीच नहीं हुई बात

यह भी सुझाव दिया गया था कि विदेशी खिलाड़ियों को आईपीएल और पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में से किसी एक लीग को चुनने का विकल्प देने की बात कही थी.

भारत-पाकिस्तान मुकाबले की फाइल फोटो (Photo Credit-PTI)

पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना द्वारा आंतकी ठीकानों पर किए गए हमले के बाद अब यह चर्चा का विष्य बन गया है कि क्या विश्व कप में भारत को पाकिस्तान के साथ मैच खेलना चाहिए या नहीं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारियों ने हालांकि इस मामले को लेकर अभी सरकार के साथ कोई बातचीत नहीं की है, लेकिन एक अधिकारी ने कहा है कि यदि सरकार चाहती है कि भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ मैच खेलना बंद कर दे तो बोर्ड सरकार के आदेशों का पालन करेगी.

यह भी सुझाव दिया गया था कि विदेशी खिलाड़ियों को आईपीएल और पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में से किसी एक लीग को चुनने का विकल्प देने की बात कही थी. हालांकि बोर्ड की आम बैठक में सीओए के बाकी दो सदस्यों ने इसे गलत करार देकर रद्द कर दिया. उनका मानना है कि विदेशी खिलाड़ियों को दो देशों के निजी मामले में शामिल करना सही नहीं है.

Share Now

संबंधित खबरें

\