ICC Cricket World Cup 2019: भारतीय टीम की सबसे बड़ी समस्या का पूर्व कोच अंशुमान गायकवाड़ ने ढूंढा समाधान
भारतीय खिलाड़ी (Photo Credits: IANS)

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की खराब बल्लेबाजी ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया कि नंबर-4 पर किसे बल्लेबाजी करनी चाहिए. कई विशेषज्ञों का मानना है कि ऋषभ पंत को मौका दिया जाना चाहिए, लेकिन भारत के पूर्व कप्तान अंशुमान गायकवाड़ ऐसा नहीं मानते. गायकवाड़ ने आईएएनएस से कहा, "केदार जाधव एक स्मार्ट क्रिकेटर हैं. वह एक व्यस्त खिलाड़ी हैं और स्ट्राइकर भी बदल सकते हैं. वह बड़े शॉट खेलने का माद्दा भी रखते हैं और मैं समझता हूं कि उन्हें नंबर-4 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए." गायकवाड़ ने कहा, "एक अन्य विकल्प दिनेश कार्तिक हैं. वह एक अनुभवी और माने हुए फिनिशर हैं. वह क्रीज पर समय बिताते हैं और जब भारतीय टीम मुश्किल में हो तो यह बहुत महत्वपूर्ण है. आपको एक ऐसा खिलाड़ी चाहिए जो कोहली के साथ टिक सके."

भारत के लिए गायकवाड़ ने 40 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले. वह अक्टूबर 1997 से अक्टूबर 1999 के बीच भारतीय टीम के कोच भी रहे.

यह भी पढ़े: स्टार्क से निपटने के लिए इंग्लैंड ले रही हैं अर्जुन तेंदुलकर का सहारा, आज होगा महा-मुकाबला 

गायकवाड़ ने पंत पर कहा, "वह मेरे नंबर-4 नहीं हैं. वह गेंद को अच्छे से हिट करते हैं, लेकिन उस स्थान पर आपको ऐसा खिलाड़ी चाहिए जो क्रीज पर टिक सके. मैं नहीं समझता कि मैं उन्हें इस स्थान पर खिलाऊंगा."

उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों के शॉट चयन की आलोचना की. गायकवाड़ ने राहुल के विकेट पर कहा, "उस समय रिवर्स स्वीप खेलने की कोई जरूरत नहीं थी. वे संयम नहीं रख पाए जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा. शंकर कोई भी स्वीप करने की कोई जरूरत नहीं थी. अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने कोई जादुई गेंदबाजी नहीं की. उन्होंने अपनी लाइन-लेंथ पकड़ी रही, उस समय बल्लेबाजों को गेंद की लाइन में खेलना था." भारत का अगला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ