नई दिल्ली: 2019 विश्वकप की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है वैसे-वैसे भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज भी पूरी तरह से निखरते जा रहे हैं. भारतीय टीम के खिलाड़ी खुद को 2019 के लिए तैयार कर रहे है , जो कि फिर से 1984 ओर 2011 की तरह भारत को वर्ल्ड कप जीता सके. भारत अभी से पूरी तैयारी में जुट गया है. लेकिन भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों के लिए ये पल निराश कर देने वाला है और इसकी वजह है उन खिलाड़ियों का विश्वकप टीम में चयन न होना. चलिए अब आपको बताते हैं कि कौन से वो खिलाड़ी हैं जिन्हें 2019 विश्वकप में खेलने का मौका शायद न मिले.
उमेश यादव:
भारतीय टीम के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक उमेश यादव (Umesh Yadav) का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है क्योंकि हाल में ही वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ यादव ने दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट लेकर 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है. ये तो बात हो गई उनकी खूबियों की, अब आपको बताते हैं कि उमेश का नाम विश्वकप टीम से बाहर क्यों हो सकता है. दरअसल, यादव के अगर टेस्ट मैच से पहले के मैचों पर एक नजर डाली जाए तो पाएंगे कि यादव का प्रदर्शन काफी हद तक लचर रहा. ये लचर प्रदर्शन यादव के लिए कहीं न कहीं परेशानी का सबब बन सकता है. इसलिए ये कयास लगाए जा रहे हैं कि यादव का विश्वकप खेलना लगभग मुश्किल है. हालांकि ये बात सही है कि यादव अपने आपको को बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
यह बी पढ़ें- India vs Australia 4th Test: हम इतिहास बदलना नही रचना चाहते हैं : विराट कोहली
सुरेश रैना:
भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina), इन्होंने साल 2011 का वर्ल्ड कप जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. रैना भारत के लिए हाल में नहीं खेल रहे लेकिन अगर वो वर्ल्ड -2019 का हिस्सा बनते है तो भारत खुद को मजबूत स्थिति में कर सकता है. रैना ने हाल ही में रणजी में नाबाद 135 रनों की पारी झारखंड के खिलाफ़ खेली उनके इस प्रदर्शन से उन्होंने चैनकर्ताओं को भी अपनी ओर आकर्षित किया है. क्रिकेट जानकारों की माने तो इस बार रैना को शायद ही विश्वकप के लिए सिलेक्ट किया जाए. शायद यही वजह है कि भारतीय टीम ने काफी समय से टीम में जगह नहीं दी है.
श्रेयस अय्यर:
भारतीय टीम का हिस्सा रहे ओर दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान के रुप मे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन पिछले कुस समय से अय्यर ने कोई भी अच्छा मैच नहीं खेला है. इस लिहाज से उनकी बल्लेबाजी लगातार लचर होती जा रही है. उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें विश्वकप टीम में जगह नहीं मिलेगी ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- India vs Australia Test Series: ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर टीम इंडिया को खलेगी इस बल्लेबाज की कमी
रविचंद्रन अश्विन:
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की अगर बात की जाए तो आपको याद होगा कि कुछ समय पहले खुद अश्विन ने टीम से बाहर होने को लेकर बात करते हुए कहा था कि मुझे नहीं पता है कि वन डे क्रिकेट में मेरे साथ क्या गलत हुआ है कि मैं टीम से बाहर हो गया. उनके लचर प्रदर्शन के चलते ही उन्हें वनडे टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. भारतीय टीम 2019 विश्वकप किसी भी कीमत पर जीतना चाहती है. इसलिए ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिलना मुश्किल है जिनका मौजूदा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है.
अजिंक्य रहाणे:
भारतीय टीम के कोच शास्त्री ने संकेत दिए कि वे अब से उनके 15 खिलाड़ियों के साथ ही खेलेंगे जिनके विश्व कप के लिए ब्रिटेन जाने की संभावना है. उन्होंने साफ किया था कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों विश्व कप 2019 में टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पूर्व आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में शास्त्री ने स्पष्ट किया, 'हम उन 15 खिलाड़ियों को खिलाने का प्रयास करेंगे जो विश्व कप के लिए तैयार रहेंगे.