ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में बने कई अनोखे रिकॉर्ड्स, यहां देखें हैरान कर देने वाले खास आकंड़ें

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की शुरुआत 20 फ़रवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से करेगी. इस टूर्नामेंट में टॉप 8 टीम हिस्सा लेती है. सुरक्षा चिताओं की वजह से टीम इंडिया अपने सारे मुकाबले दुबई में खेलेगी वहीं ,बाकी सारे मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाने वाले हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा हैं. इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी के कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Photo Credit: Twitter/@ICC)

ICC Champions Trophy 2025: कई महीनों के विवाद और चर्चाओं के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है. यह बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक खेला जाएगा. टूर्नामेंट की मेज़बानी पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) मिलकर करेंगे. यह निर्णय आईसीसी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच लंबे समय से चल रहे विचार-विमर्श के बाद हाइब्रिड मॉडल के तहत लिया गया. इस हाइब्रिड मॉडल के अनुसार, भारतीय टीम के सभी मैच यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे. यदि भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है, तो ये मुकाबले भी दुबई में ही होंगे. हालांकि, यदि भारत इन मैचों में क्वालीफाई नहीं करता है, तो ये मैच पाकिस्तान के लाहौर में आयोजित किए जाएंगे. ICC Champions Trophy 2025: दुबई में टीम इंडिया ने इतनी बार पाकिस्तान को दी शिकस्त, 'मेन इन ब्लू' के आकंड़ों पर एक नजर

इस बार यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का इतिहास 1998 से शुरू हुआ था. भारत और ऑस्ट्रेलिया दो बार इस खिताब को जीत चुके हैं. यह टूर्नामेंट साल 2017 के बाद पहली बार खेला जाएगा. बीसीसीआई जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर देगी.

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की शुरुआत 20 फ़रवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से करेगी. इस टूर्नामेंट में टॉप 8 टीम हिस्सा लेती है. सुरक्षा चिताओं की वजह से टीम इंडिया अपने सारे मुकाबले दुबई में खेलेगी वहीं ,बाकी सारे मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाने वाले हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा हैं. इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी के कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं.

2 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं शिखर धवन

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन चैंपियंस ट्रॉफी के 2 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वर्ल्ड के इकलौते बल्लेबाज हैं. शिखर धवन ने साल 2013 के सीजन में पांच पारियों में 90.75 की औसत से 363 रन बनाए. टीम इंडिया को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके बाद शिखर धवन ने साल 2017 सीजन में 5 पारियों में 67.60 की औसत और 101.80 की स्ट्राइक रेट के साथ 338 रन बनाए थे. उस सीजन में टीम इंडिया रनरउप रही थी.

चैंपियंस ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं जेरोम टेलर

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज जेरोम टेलर चैंपियंस ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं. जेरोम टेलर ने साल 2006 में यह अनोखा कारनामा किया था. जेरोम टेलर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये हैट्रिक ली थीं. जेरोम टेलर ने माइकल हसी, ब्रेट ली और ब्रैड हॉग को लगातार गेंदों पर आउट किया था. जेरोम टेलर के हैट्रिक के चलते वेस्टइंडीज की टीम ने वो मैच 10 रन से जीता था. दिलचस्प रूप से यह वेस्टइंडीज के किसी भी गेंदबाज की वनडे में पहली हैट्रिक है.

रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज है ये दिलचस्प रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की अगुवाई में साल 2009 में टीम विजेता बनी थी. उस सीजन के खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया था. उस सीजन में रिकी पोंटिंग ने पांच पारियों में 72.00 की औसत और 78.68 की स्ट्राइक रेट से 288 रन बनाए थे. रिकी पोंटिंग इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने टूर्नामेंट में अग्रणी रन-स्कोरर के रूप में आईसीसी खिताब जीता था. रिकी पोंटिंग को प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था.

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय हैं सौरव गांगुली

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने साल 2000 के सीजन के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 130 गेंदों में 117 रन बनाए थे. सौरव गांगुली के शतक के बावजूद टीम इंडिया को उस मैच में हार को मिली थी. उस सीजन के सेमीफाइनल में भी सौरव गांगुली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ा था. सौरव गांगुली ने चैंपियंस ट्रॉफी में 3 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए थे. इस टूर्नामेंट के इतिहास में सौरव गांगुली संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर वाले बल्लेबाज हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 3rd ODI Match Scorecard: इंदौर में न्यूजीलैंड ने रचा नया इतिहास, भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज, निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया को 41 रनों से रौंदा; यहां IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

Afghanistan vs West Indies T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Preview: कल अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\