ICC Champions Trophy 2025 Full Schedule: आगामी चैंपियन ट्रॉफी के शेड्यूल को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, यहां जानें कब हो सकता है जारी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Photo Credit: Twitter/@ICC)

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में पाकिस्तान (Pakistan) में आयोजित होने जा रही है. टूर्नामेंट प्रमुख क्रिकेट राष्ट्रों के बीच मुकाबले का एक बड़ा मंच है, इस बार यह वनडे प्रारूप में होने जा रही है. टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) के भाग लेने के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाने को लेकर स्थिति अबतक स्पष्ट नहीं हो सकी है. ऐसे में टूर्नामेंट में आधिकारिक कार्यक्रम के ऐलान को लेकर बड़ा अपडेट आया है. ICC Champions Trophy 2024: टीम इंडिया के बिना चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित करने को तैयार पाकिस्तान, लाहौर में फाइनल की मेज़बानी करेगा पीसीबी

बता दें कि आईसीसी का प्रतिनिधिमंडल 10 से 12 नवंबर के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चल रही तैयारियों का मुआयना करने के लिए पाकिस्तान का दौरा करने वाले है. इस दौरान माना जा रहा है कि टूर्नामेंट का आधिकारिक तौर पर कार्यक्रम जारी किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी 11 नवंबर को टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी करेगी. इस शेड्यूल में अभी वेन्यू को लेकर कोई जानकारी नहीं होगी.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक 8 टीमों वाले इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच लाहौर, कराची और रावलपिंडी में होना है. इस टूर्नामेंट का आगाज कराची में होगा. जबकि, फाइनल मुकाबला लाहौर में खेला जाना प्रस्तावित है. फाइनल के लिए रिजर्व डे का भी प्रस्ताव रखा गया है.

अगले साल फरवरी-मार्च में होगा आयोजन

चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर आई मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि शेड्यूल में टीम इंडिया के सभी मैच पाकिस्तान में ही होना तय हुए हैं. यह टूर्नामेंट अगले साल फरवरी-मार्च में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट की शुरूआत 19 फरवरी को होगी. वहीं, खिताबी मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा. टीम इंडिया अपने सभी मैच लाहौर में खेलेगी.

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का प्रस्तावित कार्यक्रम

क्रमांक तारीख टीम1 टीम2 वेन्यू
1 19, फरवरी 2025 न्यूजीलैंड पाकिस्तान कराची
2 20, फरवरी 2025 बांग्लादेश भारत लाहौर
3 21, फरवरी 2025 अफगानिस्तान दक्षिण अफ्रीका कराची
4 22, फरवरी 2025 ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड लाहौर
5 23, फरवरी 2025 न्यूजीलैंड भारत लाहौर
6 24, फरवरी 2025 पाकिस्तान बांग्लादेश रावलपिंडी
7 25, फरवरी 2025 अफगानिस्तान इंग्लैंड लाहौर
8 26, फरवरी 2025 ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका रावलपिंडी
9 27, फरवरी 2025 बांग्लादेश न्यूजीलैंड लाहौर
10 28, फरवरी 2025 अफगानिस्तान ऑस्ट्रेलिया रावलपिंडी
11 1, मार्च 2025 पाकिस्तान भारत लाहौर
12 2, मार्च 2025 दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड रावलपिंडी

लाहौर में खेले जाएंगे सबसे ज्यादा मुकाबले

बता दें कि आगामी टूर्नामेंट के मैच तीन वेन्यू लाहौर, रावलपिंडी और कराची में खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित होंगे. जिसमें फाइनल भी शामिल है. वहीं कराची में टूर्नामेंट का आगाज होगा.कराची में टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. रावलपिंडी में दूसरे सेमीफाइनल सहित कुल 5 मुकाबले खेले जाएंगे.