Indian Women Team vs South Africa Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) ने हाल ही में साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम (South Africa Women Cricket Team) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेली थी. वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका का सूफड़ा साफ कर दिया था. अब भारतीय महिला टीम 28 जून से साउथ अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी. ये टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिए काफी खास रहने वाला है.
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट मैच कल से चेन्नई में सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. 28 जून से 1 जुलाई यानि चार दिवसीय रेड-बॉल टेस्ट मैच के लिए दोनों ही टीमों तैयार है. इस मुकाबले में लौरा वोल्वार्ड्ट की कप्तानी वाली अफ्रीकी टीम वापसी करना चाहेगी. IND-W vs SA-W 3rd ODI Preview: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने उतरेगी भारतीय महिला टीम, मैच से पहले जानें हेड टू हेड, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स
वनडे सीरीज में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम ने 3-0 से बाजी मारी थीं. सभी मुकाबले बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए थे. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमें 10 साल बाद टेस्ट फॉर्मेट में आमने-सामने होंगी. इससे पहले पिछले साल दिसंबर में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक-एक टेस्ट मैच खेला था. टीम इंडिया ने इन दोनों मैच में जीत दर्ज की थी.
कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त
बता दें कि टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच कल से खेले जानें वाले इकलौते टेस्ट मैच का लुफ्त भारतीय फैंस स्पोर्ट्स 18 चैनल पर लाइव प्रसारण देख सकते हैं. वहीं, जो फैंस ऑनलाइन मैच देखना पसंद करते हैं उनके लिए जियो सिनेमा फ्री में मैच की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा.
दोनों टीमों का स्क्वॉड
टीम इंडिया: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, प्रिया पूनिया, शैफाली वर्मा, शुभा सतीश, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, ऋचा घोष (विकेट कीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), स्नेह राणा, साइका इशाक, राजेश्वरी गायकवाड़, अरुंधति रेड्डी और रेणुका ठाकुर सिंह.
साउथ अफ्रीका: लॉरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), एनेके बॉश, तजमिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, मिके डी रिडर (विकेटकीपर), सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), मारिजाने कप्प, मसाबाता क्लास, सुने लुस, एलिज-मारी मार्ज, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुकुने, नोंडुमिसो शंगासे और डेलमी टकर.
मैच शुरू: सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा.