How To Watch IND-W vs BAN-W 1st Semi Final Live Telecast On DD Sports & Other Platforms: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
पिछले कुछ समय में भी टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच कुछ रोमांचक मुकाबले हुए हैं. साल 2023 में जब भारतीय महिला टीम आईसीसी विमेंस चैंपियनशिप के तहत वनडे सीरीज़ खेलने गई थी, तब बांग्लादेश की टीम ने कड़ी टक्कर दी थी और सीरीज़ बराबरी पर ख़त्म हुई थी.
IND-W vs BAN-W, 1st Semi Final: श्रीलंका (Sri Lanka) में चल रहे महिला एशिया कप 2024 (Women's Asia Cup 2024) में रोजाना कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं. महिला एशिया कप 2024 की सेमीफाइनलिस्ट मिल गई हैं. भारतीय राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम (Indian National Women Cricket Team), श्रीलंका राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम (Sri Lanka National Women Cricket Team), पाकिस्तान राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम (Pakistan National Women Cricket Team) और बांग्लादेश राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम (Bangladesh National Women Cricket Team) ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई हैं. सेमीफाइनल मुकाबला कल खेला जाएगा.
इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज यानी 26 जुलाई को टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला यह मुकाबला दांबुला में दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहने वाला है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम की नजर फाइनल में अपनी जगह पक्की करने पर होगी, जबकि बांग्लादेश की टीम दूसरी बार फाइनल में जाना चाहेगी. IND-W vs BAN-W, 1st Semi Final Weather & Pitch Report: टीम इंडिया और मुकाबले में बारिश बनेगी विलेन या पूरे 20 ओवर का होगा खेल? यहां जानें कैसा रहेगा दांबुला का मौसम और पिच रिपोर्ट
टीम इंडिया और पाकिस्तान ग्रुप ए से पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके थे, जब टीम इंडिया ने नेपाल को 82 रन से हराया था. गत विजेता टीम इंडिया ग्रुप ए में टॉप पर रही और पहले सेमीफाइनल में ग्रुप बी की दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम बांग्लादेश से भिड़ेगी. वहीं, ग्रुप ए की उपविजेता पाकिस्तान दूसरे सेमीफाइनल में ग्रुप बी के टॉप पर रहने वाली श्रीलंका से टकराएगी.
पिछले कुछ समय में भी टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच कुछ रोमांचक मुकाबले हुए हैं. साल 2023 में जब भारतीय महिला टीम आईसीसी विमेंस चैंपियनशिप के तहत वनडे सीरीज़ खेलने गई थी, तब बांग्लादेश की टीम ने कड़ी टक्कर दी थी और सीरीज़ बराबरी पर ख़त्म हुई थी.
कहां देख सकेंगे लाइव मैच
महिला एशिया कप 2024 के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर दिखाए जाएंगे. ऐसे में फैंस टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले इस मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा अगर फैंस टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले इस मैच को फ्री में देखना चाहते हैं. फैंस को हॉटस्टार ऐप अपने फोन में डाउनलोड करना है. भारत में टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. इसके अलावा डीडी पर भी मैच का लाइव प्रसारण होगा.
फैंस फ्री में देख सकेंगे मुकाबले
डीडी स्पोर्ट्स को महिला टी20 एशिया कप 2024 मैच के प्रसारण अधिकार मिला हैं. डीडी स्पोर्ट्स 1.0 पर भारत के मैचों का सीधा प्रसारण केवल डीडी फ्री डिश और अन्य डीटीटी (डिजिटल टेरेस्ट्रियल टेलीविज़न) उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगा. महिला टी20 एशिया कप 2024 की लाइव कमेंट्री रेडियो पर AIR (ऑल इंडिया रेडियो) रेनबो 103 FM पर भी किया जाएगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
भारतः शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रेणुका सिंह.
बांग्लादेश: दिलारा अख्तर, इश्मा तंजीम, रूबिया हैदर, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), रितु मोनी, शोर्ना अख्तर, राबेया खान, शोरिफा खातून, नाहिदा अख्तर, मारुफा अख्तर, सुल्ताना खातून.