How To Watch IND vs ZIM, 2nd T20I Live Streaming: पहले टी20 का हिसाब चुकता करने उतरेगी यंग इंडिया, कल खेला जाएगा दूसरा मुकाबला; जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकेंगे लाइव मैच

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर महज 115 रन ही बना सकीं. जिम्बाब्वे की तरफ से क्लाइव मदांडे ने सबसे ज्यादा नाबाद 29 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए.

टीम इंडिया बनाम जिम्बाब्वे (Photo Credits: Twitter)

IND vs ZIM, 2nd T20I Live Streaming: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) के बीच शनिवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 International Series) का पहला मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेला गया. पहले टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर किया हैं. जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया को 13 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही जिम्बाब्वे ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली हैं.

पहले टी20 मुकाबले में भारत ने तीन खिलाड़ियों को पदार्पण कराया. पदार्पण करने वाले अभिषेक शर्मा (शून्य) खाता भी नहीं खोल सके और पारी के पहले ही ओवर में ब्रायन बेनेट की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग पर वेलिंगटन मास्काद्जा को कैच देकर आउट हुए. ZIM Beat IND, 1st T20I Live Score Update: रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया को 13 रनों से हराया, बुरी तरह फ्लॉप हुए भारतीय बल्लेबाज

सीरीज शुरू होने से तुरंत पहले संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को पहले 2 मुकाबलों से बाहर कर दिया गया था क्योंकि ये तीनों दिग्गज बारबाडोस में फंसे हुए थे. इन तीनों की जगह पहले 2 मैचों के लिए साई सुदर्शन, हर्षित राणा और जितेश शर्मा को स्क्वाड में शामिल किया गया. ऐसे में जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतर सकती है. संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल पहले 2 मैचों में नहीं खेलेंगे.

इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का मौका है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा संन्यास ले चुके हैं. जिम्बाब्वे के कप्तान सिंकदर रजा हैं.

कितने बजे शुरू होगा मैच

टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच 7 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. ये मुकाबला लोकल टाइम के अनुसार, दोपहर में 1 बजे शुरू होगा. लेकिन, भारतीय समयानुसार ये मैच शाम 4:30 बजे से शुरू होगा.

कब, कहां और कैसे देखें लाइव मुकाबला

बता दें कि टीम इंडिया और जिम्बाब्वे सीरीज के सभी 5 मुकाबले भारतीय फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकेंगे. वहीं, इस सीरीज के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में सोनीलिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

दूसरे टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, साई सुदर्शन, रियान पराग, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, आवेश खान, खलील अहमद, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई.

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर महज 115 रन ही बना सकीं. जिम्बाब्वे की तरफ से क्लाइव मदांडे ने सबसे ज्यादा नाबाद 29 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 19.5 ओवर में महज 102 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया की तरफ से कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए. जिम्बाब्वे की ओर से कप्तान सिकंदर रज़ा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा टी20 मुकाबला कल शाम साढ़े चार बजे से हरारे में खेला जाएगा.

Share Now

\