How To Watch IND vs WI T20 Series 2023: जानें कब, कहां और कैसे फ्री में उठा सकते हैं टीम इंडिया और वेस्टइंडीज मैच का लुफ्त, यहां देखें सीरीज से जुड़ी पूरी जानकारी
इस सीरीज के सभी मैचों का लुफ्त फैंस अब अपने टीवी पर भी फ्री में उठा पाएंगे. कल यानी 13 अगस्त से टी20 सीरीज के सभी मुकाबलों को टीवी पर फ्री में दिखाया जाएगा. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले सीरीज का सीधा प्रसारण दूरदर्शन (डीडी) भारत पर किया जाएगा. डीडी दर्शकों को अपनी भाषा में खेल देखने का भी ऑप्शन देगा.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया हैं. वहीं, अब दोनों टीमें टी20 सीरीज (T20 Series) में आपस में टकराएंगी. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज कल से खेली जाएगी. टीम इंडिया की कमान दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में हैं. टीम इंडिया नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया गया हैं.
इस सीरीज के सभी मैचों का लुफ्त फैंस अब अपने टीवी पर भी फ्री में उठा पाएंगे. कल यानी 13 अगस्त से टी20 सीरीज के सभी मुकाबलों को टीवी पर फ्री में दिखाया जाएगा. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले सीरीज का सीधा प्रसारण दूरदर्शन (डीडी) भारत पर किया जाएगा. डीडी दर्शकों को अपनी भाषा में खेल देखने का भी ऑप्शन देगा. Suryakumar Yadav Milestone: टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, ऐसा करते ही दोबारा बन जाएंगे नंबर 1 बल्लेबाज
बता दें कि टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिडाड में खेला जाएगा. टी20 सीरीज का प्रसारण हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, बांग्ला और कन्नड़ में डीडी स्पोर्ट्स के साथ-साथ नेटवर्क के क्षेत्रीय चैनलों डीडी पोधिगई, डीडी सप्तगिरी, डीडी यादगिरी, डीडी बांग्ला और डीडी चांदना पर किया जाएगा. डीडी स्पोर्ट्स पर प्राथमिक प्रसारण में हिंदी और इंग्लिश का संयोजन होगा. इसके अलावा फैनकोड पर लाइव स्ट्रीमिंग का मजा उठा सकते हैं.
बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या को टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान मिली हैं. तिलक वर्मा को आजमाया जा सकता है. इसके साथ ही मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पर निगाहें रहेंगी.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल/ईशान किशन, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, युजवेन्द्र चहल और उमरान मलिक