मुंबई: मुंबई: टीम इंडिया (Team India) को वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे पर दो टेस्ट और तीन वनडे खेलने के बाद तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज (T20 Series) भी खेलनी है. जिसकी शुरुआत कल यानी 3 अगस्त से होगी. दोनों ही टीमें टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में शानदार प्रदर्शन करने के लिए जाना जाता है. टीम इंडिया ने वनडे और टेस्ट दोनों सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया हैं. अब टीम इंडिया की नजर टी20 सीरीज पर हैं.
ऐसे में इस सीरीज में टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. टी20 इंटरनेशनल (T20 International) में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड हैं. फिलहाल आईसीसी टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया पहले नंबर पर है. वहीं टीम इंडिया अपने इस ताज को बरकरार रखने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने के लिए मैदान में उतरेगी. IND vs WI Series 2023: वेस्टइंडीज के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में कपिल देव और विराट कोहली को पछाड़ा
इस मामले में बन सकते हैं नंबर 1
बता दें कि सूर्यकुमार यादव को अभी भी वनडे फॉरमेट में खुद को साबित करना बाकी है, लेकिन टीम इंडिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने टी20 क्रिकेट में कोहराम मचा दिया हैं. सूर्यकुमार यादव पहले ही इस फॉरमेट में टीम इंडिया के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेल चुके हैं और 2023 में भी टीम के लिए टॉप रन-स्कोरर हैं.
अब तक छह मैचों में सूर्यकुमार यादव ने 152.57 के स्ट्राइक रेट से 267 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक भी निकल चुका हैं. लेकिन सूर्यकुमार यादव को अभी भी नंबर 1 बल्लेबाज बनने के लिए 85 रनों की दरकार हैं. फिलहाल टी20 इंटरनेशनल में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सूर्यकुमार यादव छठे स्थान पर हैं और उन्हें इस लिस्ट में टॉप पर पहुंचने के लिए केवल 85 रनों की जरूरत है. इस साल न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन ने 11 टी20 मैचों में 148.94 की स्ट्राइक रेट से 353 रन बनाए हैं.
सूर्यकुमार यादव के पास है मौका
इस साल अक्टूबर में वर्ल्ड कप खेला जाना है जिसकी वजह से ज्यादातर टीमें टी20 नहीं खेल रही हैं और एकदिवसीय मुकाबलों पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं. वहीं, अगस्त में टीम इंडिया 8 टी20 मुकाबले खेलेगी. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 3 अगस्त से शुरू होकर 13 अगस्त को खत्म होगी.