How To Watch IND vs SA ODI Series 2023 Live Streaming: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार से खेला जाएगा वनडे सीरीज, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त

पहले वनडे मुकाबले के बाद सीरीज का दूसरा और तीसरा वनडे मुकाबला 19 और 21 दिसंबर को खेला जाएगा. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 1:30 से खेला जाएगा. लेकिन इसके बाद दोनों मुकाबले शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा.

Team India (Photo Credit: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल (T20 International) गुरुवार को जोहान्सबर्ग (Johannesburg) के न्यू वांडरर्स स्टेडियम (New Wanderers Stadium) में खेला गया था. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने जीत अपने नाम की और सीरीज़ को 1-1 से ड्रॉ करवाया. IND vs SA T20 Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार ने हासिल की खास उपलब्धि, इस मामले में रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को छोड़ा पीछे

टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 मैचों के बाद वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस दौरे पर टेस्ट, वनडे टी20 के लिए 3 अलग-अलग कप्तान होंगे. वहीं, टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज में भिड़ेंगी. वनडे सीरीज में केएल राहुल अगुवाई करते नजर आएंगे. जबकि टेस्ट सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर होगी. वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लिया है.

कब, कहा और कैसे उठाए मैच लुफ्त

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला 17 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमें जोहांसबर्ग के मैदान पर आपस में भिड़ेंगी. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर होगा. इसके अलावा फैंस पहले मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर भी देख सकते हैं.

पहले वनडे मुकाबले के बाद सीरीज का दूसरा और तीसरा वनडे मुकाबला 19 और 21 दिसंबर को खेला जाएगा. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 1:30 से खेला जाएगा. लेकिन इसके बाद दोनों मुकाबले शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा.

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 और वनडे मैचों के बाद 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी हैं. इस सीरीज का पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से केप टाउन में खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज के मुकाबले भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा.

Share Now

\