How To Watch IND vs ENG 2nd Semi-Final Live Streaming: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हराया था. इंग्लैंड ने जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को करारी शिकस्त दी थी. उस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रनों का लक्ष्य तैयार किया था जिसे इंग्लैंड ने 16 ओवर में हासिल कर लिया था.
T20 World Cup 2024 IND vs ENG: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) के सुपर-8 मुकाबले में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) का सामना इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (England National Cricket Team) के साथ खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुयाना (Guyana) के प्रोविडेंस स्टेडियम (Providence Stadium) में आज यानी 27 जून को रात आठ बजे से खेला गया. दोनों टीमों के बीच ये दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला होगा. टीम इंडिया के पास 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने का शानदार मौका है. Rohit Sharma Stats Against England: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ कुछ ऐसा हैं रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, ‘हिटमैन’ के आकंड़ो पर एक नजर
दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले पर बारिश साया बनकर मंडरा रही है. गुयाना में हो रही लगातार बारिश की वजह से मैच थोड़ी शुरू होने में देर हो सकती है. इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) ने चूंकि दूसरे सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा है, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पूर्व मैच को हर हाल में पूरा करवाने के लिए उसमें 250 मिनट का एक्स्ट्रा समय जोड़ दिया गया था.
पिछले सेमीफाइनल में टीम इंडिया को मिली थी हार
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हराया था. इंग्लैंड ने जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को करारी शिकस्त दी थी. उस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रनों का लक्ष्य तैयार किया था जिसे इंग्लैंड ने 16 ओवर में हासिल कर लिया था. मौजूदा टूर्नामेंट में टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को सुपर-8 स्टेज में बाहर करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है. मौजूदा सीजन में अब तक अजेय रही टीम इंडिया अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं गत विजेता इंग्लैंड की टीम लगातार दूसरे सीजन के फाइनल मुकाबले में प्रवेश करना चाहेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोचक मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है. अब, टीम इंडिया के पास इंग्लैंड से टी20 वर्ल्ड कप 2022 की सेमीफाइनल हार का बदला चुकाने का मौका होगा.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
बता दें कि अब तक दोनों टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है. दोनों टीमों के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि 11 मुकाबले इंग्लैंड की टीम ने अपने नाम किए हैं. दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में सर्वोच्च स्कोर 224 रन है, जो टीम इंडिया ने साल 2021 में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बनाया था. सबसे कम टीम स्कोर 165 रन है.
कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त
टीम इंडिया और इंग्लैंड का सेमीफाइनल मुकाबला आज गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास पूरे टी20 वर्ल्ड कप के प्रसारण अधिकार हैं. दूसरी ओर, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी. आप मोबाइल पर इस मैच को फ्री में देख सकते हैं. इसके लिए डिज्नी+हॉटस्टार एप डाउनलोड करना होगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह.
इंग्लैंड: फिल सॉल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉप्ली.