How To Watch IND vs AUS, U19 World Cup Final 2024 Live Streaming: कल खेला जाएगा टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें खिताबी मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का अभी तक दो बार साल 2012 और साल 2018 में सामना हुआ है. दोनों ही बार टीम इंडिया ने बाजी मारी है. साल 2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया था.

टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Under 19 World Cup 2024) का फाइनल मुकाबला रविवार यानी 11 फरवरी को टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मुकाबले में भारतीय समयानुसार दोहपर 1:30 बजे से बेनोनी (Benoni) के विलोमूर पार्क (Willowmoore Park) में खेलने उतरेंगी. IND vs AUS, U19 World Cup Head to Head: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरी बार खेला जाएगा अंडर 19 वर्ल्ड कप में फाइनल मुकाबला, यहां देखें हेड टू हेड आकंड़े

टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका (South Africa) को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. वहीं, टूर्नामेंट का दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान (Pakistan) को 1 विकेट से हरा दिया. अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना टीम इंडिया से होगा.

बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारा है और फाइनल तक का सफर तय कर लिया हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच फाइनल में रोमांचक मुकाबला होने की संभावना है. टीम इंडिया की कमान उदय सहारन के हाथों में है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान ह्यू वेइबगेन हैं. अब तक टीम इंडिया रिकॉर्ड 5 बार आईसीसी अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट अपने नाम कर चुकी है. इस तरह टीम इंडिया की नजर रिकॉर्ड छठी बार वर्ल्ड कप जीतने पर होगी.

कब, कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट

रविवार को टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला बेनोनी में खेला जाएगा. यह खिताबी मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. इस रोमांचक मुकाबले का भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्टिंग देख पाएंगे. इसके अलावा जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी. जियो सिनेमा पर फैंस हिंदी और अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं में मुकाबले का लुत्फ उठा पाएंगे.

अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऐसा रहा रिकॉर्ड

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का अभी तक दो बार साल 2012 और साल 2018 में सामना हुआ है. दोनों ही बार टीम इंडिया ने बाजी मारी है. साल 2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया था. इसके बाद साल 2018 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थीं. इस बार पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली युवा टीम ने जीतकर ट्रॉफी उठाई थी.

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड

टीम इंडिया: अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), अरवेल्ली अवनीश (विकेटकीपर), सौम्य पांडे, मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर), धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी , नमन तिवारी, प्रेम देवकर, अंश गोसाई, मोहम्मद अमान.

ऑस्ट्रेलिया टीम: रयान हिक्स (विकेटकीपर), लाचलान ऐटकेन, चार्ली एंडरसन, हरकीरत बाजवा, महली बियर्डमैन, हैरी डिक्सन, हरजस सिंह, सैम कोन्स्टास, राफ मैकमिलन, टॉम स्ट्रैकर, कैलम विडलर, कोरी वास्ली, ह्यू वेइबगेन, टॉम कैंपबेल, एडन ओ कॉनर, ओलिवर चोटी.

Share Now

संबंधित खबरें

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match 2024 Key Players To Watch Out: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match 2024 Pitch Report And Weather Update: वेलिंगटन में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज दिखाएंगे अपना जलवा या न्यूजीलैंड के गेंदबाज करेंगे चारों खाने चित, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

R Ashwin Retirement: इंटरनेशनल क्रिकेट में आर अश्विन का कुछ ऐसा रहा हैं प्रदर्शन, बनाए कई अनोखे रिकॉर्ड्स, टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज के आकंड़ों पर एक नजर

WTC 2025 Final Scenario: गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऐसे पहुंच सकती हैं टीम इंडिया, मेलबर्न और सिडनी मैच से समझें पूरा समीकरण

\