How To Watch IND-U19 vs USA-U19 ICC World Cup 2024 Live Streaming: आज खेला जाएगा टीम इंडिया और यूएसए के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त

इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मैच ग्रुप स्टेज में 20 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेल चुकी हैं. इसके बाद 25 जनवरी को आय़रलैंड से टकराई थीं. वहीं, आज अमेरिका से मुकाबला खेलेगी. ये सभी मुकाबले दोपहर 1:30 बजे से खेले जाएंगे.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: आईसीसी अंडर19 पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 (ICC U19 Men's Cricket World Cup 2024) जारी है. आईसीसी अंडर-19 पुरुष वर्ल्ड कप का 15वां सीजन 19 जनवरी से साउथ अफ्रीका (South Africa) की मेजबानी में खेला जा रहा हैं. इस वर्ल्ड कप में कुल 16 टीम हिस्सा ली हैं. साउथ अफ्रीका के 5 अलग-अलग वेन्यू पर 24 दिन के अदर कुल 41 मुकाबले खेले जाएंगे. टीम इंडिया 5 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है. Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा को इस वजह से कहा जाता हैं टेस्ट के नंबर वन ऑलराउंडर, इंग्लैंड के छुड़ाए छक्के; आकंड़ों पर एक नजर

गत विजेता टीम इंडिया रविवार यानी 28 जनवरी को ब्लोमफ़ोन्टेन के मैंगौंग ओवल में अपने टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में यूएसए से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. टीम इंडिया अपने पहले दो ग्रुप स्टेज मुकाबलों में बांग्लादेश और आयरलैंड को पहले ही हरा कर सुपर सिक्स राउंड के लिए क्वालीफाई कर चुका है. टीम इंडिया ने अपने टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में बांग्लादेश को 84 रनों से हराया था. वहीं टीम इंडिया ने अपने दूसरे मुकाबले में आयरलैंड को 201 रनों से हराया था.

दूसरी ओर, अमेरिका (USA) अपने पहले दो मुकाबलों में जीत हासिल नहीं कर पाया है. यूएसए को बांग्लादेश और आयरलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में भी टीम इंडिया का पड़ला भारी नजर आ रहा है.

बता दें अंडर 19 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज के मुकाबले ब्लोएमफोंटेन, किंबर्ली और पोचेस्ट्रूम में खेले जाएंगे. इस वर्ल्ड कप के ग्रुप मुकाबले 28 जनवरी तक खेले जाएंगे. इसके बाद सुपर सिक्स मुकाबले 30 जनवरी से 3 फरवरी तक खेले जाएंगे. आईसीसी अंडर 19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले 6 और 8 फरवरी को खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट का फाइनल 11 फरवरी को खेला जाएगा. सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है.

इस साल टीम इंडिया की कमान उदय सहारण को सौंपी गई है. उदय सहारण एक मिडल ऑर्डर बल्लेबाज हैं औऱ पंजाब के लिए खेलते हैं. उदय सहारण की अगुआई में टीम इंडिया खिताब डिफेंड करने के लिए मैदान में उतरेगी. साल 2022 में यश धुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने खिताब अपने नाम किया था. टीम इंडिया कभी भी ट्रॉफी डिफेंड करने में कामयाब नहीं रही है. टीम इंडिया ने 2002, 2008, 2012, 2016 औऱ 2022 में वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा किया था.

इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मैच ग्रुप स्टेज में 20 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेल चुकी हैं. इसके बाद 25 जनवरी को आय़रलैंड से टकराई थीं. वहीं, आज अमेरिका से मुकाबला खेलेगी. ये सभी मुकाबले दोपहर 1:30 बजे से खेले जाएंगे.

कब कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त

भारत में अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड के मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं, इस मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा. भारतीय फैंस इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर फ्री में देख सकेंगे. इसके लिए सब्सक्रिप्शन की जरुरत नहीं होगी.

टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

20 जनवरी: टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश (जीत)

25 जनवरी: टीम इंडिया बनाम आयरलैंड (जीत)

28 जनवरी: टीम इंडिया बनाम अमेरिका (1:30 बजे शुरू)

अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया: उदय सहारण (कप्तान), इनेश महाजन (विकेटकीपर), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, अरवेल्ली अवनीश राव (विकेटकीपर), सौम्य कुमार पांडे (उप-कप्तान), मुरुगन अभिषेक, धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी और नमन तिवारी.

Share Now

\