मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज पुणे में खेला जाएगा. टीम इंडिया को यहां दूसरे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T20I Cricket) में श्रीलंका को हराकर तीन मैचों की सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी. सबकी निगाहें सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के पावर प्ले में प्रदर्शन पर भी टिकी होंगी, जो तेजी से रन जुटाकर टीम में अपना दावा मजबूत करना चाहेंगे.
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे, जिससे कि और मौके उनको मिले. वानखेड़े स्टेडियम में पहले मैच में टीम इंडिया बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रहने के बावजूद दो रन से जीत दर्ज करने में सफल रहा. इस साल अक्टूबर में वनडे वर्ल्ड कप होना है और ऐसे में टी20 फॉरमेट प्राथमिकता नहीं है, लेकिन शुभमन गिल अपने पूर्ववर्ती खिलाड़ियों की गल्तियों को दोहराने से बचना चाहेंगे. IND vs SL 2nd T20: दूसरे टी20 मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड, सूर्यकुमार यादव के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका
बता दें कि टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच इससे पहले 9 टी20 सीरीज हुई है, जिसमें श्रीलंका का रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है. आजतक श्रीलंका ने इंडिया में कोई टी20 सीरीज नहीं जीती है, जबकि कुल मिलाकर भी सिर्फ एक बार श्रीलंका भारत के विरुद्ध टी20 सीरीज जीतने में सफल रही है. 7 बार टीम इंडिया ने, 1 बार श्रीलंका और 1 बार सीरीज ड्रा रही. आखिरी बार 2021/22 में श्रीलंका क्रिकेट टीम भारत आई थी, तब टीम इंडिया ने मेहमान श्रीलंका का सफाया किया था. टीम इंडिया ने श्रीलंका को 3-0 से करारी शिकस्त दी थी.
बता दें कि एंड्रॉइड यूजर हॉटस्टार को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. जबकि Disney+ Hotstar एप्पल के ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करने वाले अपने स्मार्टफोन में हॉटस्टार एप को दो तरह से डाउनलोड कर सकते हैं. पहला विकल्प है कि प्लेस्टोर से ऐप डाउनलोड करें जबकि दूसरा वेब ब्राउजर से हॉटस्टार एपीके डाउनलोड करके और इसे इनस्टॉल करना होगा.
अपने मोबाइल फोन में ऐसे डाउनलोड करें हॉटस्टार:
1- मोबाइल में हॉटस्टार डाउनलोड करना बहुत आसान है. पहले अपने मोबाइल के Play Store में जाएं और वहां Hotstar सर्च करें.
2- इसके बाद इंस्टॉल ऑप्शन पर जाएं और अपने फोन में इंस्टॉल एप पर क्लिक करें.
3- इंस्टॉल होने के बाद आपको अपने एप्लिकेशन मेनू में या होम स्क्रीन पर एक हॉटस्टार ऐप आइकन दिखाई देगा.
4- इसके बाद आप अपने जीमेल या फेसबुक अकाउंट से साइन इन करके या आवश्यक विवरण प्रदान करके साइन अप करके ऐप खोल को सकते हैं.
5- साइन इन करते ही आप हॉटस्टार पर लाइव वीडियो, खेल प्रतियोगिताओं जैसे आईपीएल, टीवी शो, फिल्में और बहुत कुछ देख सकते हैं.
हॉटस्टार हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, तमिल, पंजाबी जैसी कई भाषाओं में उपलब्ध है. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच मैच लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं और अन्य खेल आयोजन, फिल्में, टीवी शो देख सकते हैं. इंडिया और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज की मुफ्त लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन देखने के लिए, आपको एक पैक के साथ सदस्यता लेना पड़ेगा. यूजर्स मैच हॉटस्टार की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.