मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला आज छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में खेला जाएगा. ये मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. हैदराबाद में खेला गया सीरीज का पहला मुकाबला बेहद रोमांचक रहा था. टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के दोहरे शतक की बदौलत टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 349 रन का स्कोर खड़ा किया था.
जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 131 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद माइकल ब्रेसवेल की 140 रन की आतिशी पारी की बदौलत 49.2 ओवर में 337 रन पर ढेर हो गई और टीम इंडिया ने पहला मुकाबला 12 रन से जीत लिया. ऐसे में रायपुर में भी दोनों टीमों के बीच शानदार मुकाबला होने की संभावना है. IND vs NZ ODI Series: पिछले एक साल में बल्लेबाजी के ज्यादा मौके मिलने मदद मिली- स्पिनर सैंटनर
कब और कहां देखें मुकाबला
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाले सारीज का दूसरा वनडे मैच का सीधा प्रसारण फैंस स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर देख सकते हैं. वहीं इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी-हॉटस्टार एप पर भी देखा जा सकता हैं. ये मुकाबला दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा. वहीं 1 बजे टॉस होगा. इस मुकाबले का सीधा प्रसारण डीडी फ्री डिश पर भी देख सकते हैं.
पिच रिपोर्ट
आज रायपुर में पहली बार कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला जा रहा हैं. इससे पहले इस मैदान पर आईपीएल के 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस मैदान पर खेले गए आईपीएल मैचों में 4 में टारगेट का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली थी. जबकि 2 बार ही टीम इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल कर सकी है. इस मैदान पर खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ता है पिच बल्लेबाजी के लिए आसान होती जाती है. ऐसे में जो टीम शनिवार को टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी.
बता दें कि एंड्रॉइड यूजर हॉटस्टार को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. जबकि Disney+ Hotstar एप्पल के ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करने वाले अपने स्मार्टफोन में हॉटस्टार एप को दो तरह से डाउनलोड कर सकते हैं. पहला विकल्प है कि प्लेस्टोर से ऐप डाउनलोड करें जबकि दूसरा वेब ब्राउजर से हॉटस्टार एपीके डाउनलोड करके और इसे इनस्टॉल करना होगा.
अपने मोबाइल फोन में ऐसे डाउनलोड करें हॉटस्टार:
1- मोबाइल में हॉटस्टार डाउनलोड करना बहुत आसान है. पहले अपने मोबाइल के Play Store में जाएं और वहां Hotstar सर्च करें.
2- इसके बाद इंस्टॉल ऑप्शन पर जाएं और अपने फोन में इंस्टॉल एप पर क्लिक करें.
3- इंस्टॉल होने के बाद आपको अपने एप्लिकेशन मेनू में या होम स्क्रीन पर एक हॉटस्टार ऐप आइकन दिखाई देगा.
4- इसके बाद आप अपने जीमेल या फेसबुक अकाउंट से साइन इन करके या आवश्यक विवरण प्रदान करके साइन अप करके ऐप खोल को सकते हैं.
5- साइन इन करते ही आप हॉटस्टार पर लाइव वीडियो, खेल प्रतियोगिताओं जैसे आईपीएल, टीवी शो, फिल्में और बहुत कुछ देख सकते हैं.
हॉटस्टार हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, तमिल, पंजाबी जैसी कई भाषाओं में उपलब्ध है. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं और अन्य खेल आयोजन, फिल्में, टीवी शो देख सकते हैं. इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की मुफ्त लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन देखने के लिए, आपको एक पैक के साथ सदस्यता लेना पड़ेगा. यूजर्स मैच हॉटस्टार की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.