How to Download Hotstar & Watch GT vs DC IPL 2022 Match Live: गुजरात और दिल्ली मैच को Disney+ Hotstar पर ऐसे देखें लाइव
अक्षर पटेल (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 10वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पुणे (Pune) स्थित एमसीएस स्टेडियम में होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा.  दोनों टीमों ने अपना-अपना पहला मुकाबला जीता है और आज का मैच जीतकर आईपीएल 2022 की अंक तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करना चाहेंगी. IPL 2022, GT vs DC: आज के हाईवोल्टेज मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड, इन खिलाड़ियों के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने पहले मुकाबले में पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराया था. दूसरी तरफ, आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस ने शानदार शुरुआत करते हुए अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था. आज दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी जोरदार होगा. दोनों टीमें इस मैच को जीतने की पुरजोर कोशिश करेंगी.

बता दें कि एंड्रॉइड यूजर हॉटस्टार को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. जबकि Disney+ Hotstar एप्पल के ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करने वाले अपने स्मार्टफोन में हॉटस्टार एप को दो तरह से डाउनलोड कर सकते हैं. पहला विकल्प है कि प्लेस्टोर से ऐप डाउनलोड करें जबकि दूसरा वेब ब्राउजर से हॉटस्टार एपीके डाउनलोड करके और इसे इनस्टॉल करना होगा.

अपने मोबाइल फोन में ऐसे डाउनलोड करें हॉटस्टार:

1- मोबाइल में हॉटस्टार डाउनलोड करना बहुत आसान है. पहले अपने मोबाइल के Play Store में जाएं और वहां Hotstar सर्च करें.

2- इसके बाद इंस्टॉल ऑप्शन पर जाएं और अपने फोन में इंस्टॉल एप पर क्लिक करें.

3- इंस्टॉल होने के बाद आपको अपने एप्लिकेशन मेनू में या होम स्क्रीन पर एक हॉटस्टार ऐप आइकन दिखाई देगा.

4- इसके बाद आप अपने जीमेल या फेसबुक अकाउंट से साइन इन करके या आवश्यक विवरण प्रदान करके साइन अप करके ऐप खोल को सकते हैं.

5- साइन इन करते ही आप हॉटस्टार पर लाइव वीडियो, खेल प्रतियोगिताओं जैसे आईपीएल, टीवी शो, फिल्में और बहुत कुछ देख सकते हैं.

हॉटस्टार हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, तमिल, पंजाबी जैसी कई भाषाओं में उपलब्ध है. आईपीएल 2022 मैच लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं और अन्य खेल आयोजन, फिल्में, टीवी शो देख सकते हैं. आईपीएल 2022 की मुफ्त लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन देखने के लिए, आपको एक पैक के साथ सदस्यता लेना पड़ेगा. यूजर्स आईपीएल 2022 के मैच हॉटस्टार की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.

पुणे की पिच पर गेंदबाजों को मदद मिल सकता है, जिससे उन्‍हें बल्लेबाजों को सतर्क रहने की जरूरत है. एमसीएस स्टेडियम की पिच पर ओस अहम भूमिका निभाएगी. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है. एमसीएस स्टेडियम की बाउंड्री छोटी और तेज है तो यहां बड़ा स्‍कोर बनने की पूरी उम्‍मीद है.