How To Book World Cup 2023 Ticket: कब, कहां और कैसे बुक करें वर्ल्ड कप 2023 का टिकट, यहां जानें पूरा डिटेल्स
ICC Men's Cricket World Cup 2023 (Photo Credit: Twitter)

मुंबई: 27 जून को आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's World Cup 2023) का शेड्यूल जारी हो चुका है. इस बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में होगा. इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस रोमांचक जंग का गवाह अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) बनेगा.

इस बार आईसीसी वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होना है. इस वजह से टीम इंडिया के फैंस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले की वजह से अहमदाबाद में होटल के कमरों का रेट काफी ज्यादा बढ़ गया है. शेड्यूल के बाद अब फैंस टिकटों का इंतजार कर रहे हैं. MS Dhoni Birthday Special: आज 42 साल के हुए एमएस धोनी, देखें माही के वो बड़े रिकॉर्ड्स जिन्हें तोड़ पाना मुश्किल

बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में 10 टीमें के बीच कुल 48 मैच खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और पहला मैच पिछली बार की फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. वहीं वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को होगा. अब तक मैचों के टिकट को लेकर कुछ साफ नहीं हुआ है.

मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ल्ड कप के लिए टिकटों की ब्रिकी जल्द ही शुरू होगी. ज्यादातर टिकट ऑनलाइन ही बेचे जाएंगे. टिकट आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद होंगे. इसके अलावा टिकट Bookmyshow, Paytm और Paytm Insiders पर भी टिकट उपलब्ध होंगे.

रिपोर्ट के मुताबिक, इन टिकट की कीमत 500 से 10 हजार रुपये प्रति टिकट के बीच हो सकती है. वेन्यू के हिसाब से टिकटों की कीमत तय हो सकती है. वर्ल्ड कप से सभी मैच कुल 10 वेन्यू में खेले जाएंगे. 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले टीम इंडिया और पाकिस्तान के मैच को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस मैच की टिकट किस कीतम तय होगी, ये देखना दिलचस्प होगा. बता दें कि अभी टिकट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

टीम इंडिया 8 अक्टूबर को अपना पहला मैच खेलेगी

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी. इसके बाद 11 को टीम इंडिया दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेगी. फिर 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला देखने को मिलेगा.

वर्ल्ड कप में ऐसा है टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

08 अक्टूबर: टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई

11 अक्टूबर: टीम इंडिया बनाम अफगानिस्तान, दिल्ली

15 अक्टूबर: टीम इंडिया बनाम पाकिस्तान, अहमदाबाद

19 अक्टूबर: टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश, पुणे

22 अक्टूबर: टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला

29 अक्टूबर: टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड, लखनऊ

02 नवंबर: टीम इंडिया बनाम श्रीलंका, मुंबई

05 नवंबर: टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, कोलकाता

11 नवंबर: टीम इंडिया बनाम नीदरलैंड, बेंगलुरु.