Heath Streak Passes Away: जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक का 3 सितंबर को तड़के 49 साल की उम्र में निधन हो गया है. इसकी जानकारी उनके दोस्त हेनरी ओलोंगा ने दी. हेनरी ओलोंगा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा,'आत्मा को शांति मिले स्ट्रीक'. यह भी पढ़ें: Hockey 5s Asia Cup 2023: 'यह हमारे खिलाड़ियों के अटूट समर्पण का प्रमाण' पीएम मोदी ने पुरूष हॉकी को 5 एशिया कप का ख़िताब जीतने पर दी बधाई
बता दें कि स्ट्रीक ने जिम्बाब्वे के लिए 65 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टेस्ट मैच खेले थे. इसके अलावा 189 वनडे इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके थे. वहीं हीथ जिम्बाब्वे के लिए कप्तानी भी किए थे. हीट स्ट्रीक अपने जवाने के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक थे.
देखें ट्वीट:
RIP Streaky
— Henry Olonga (@henryolonga) September 3, 2023
स्ट्रीक एक मात्र गेंदबाज़ है जो अपने देश के लिए 100 टेस्ट विकेट लिए थे. हीथ ने टेस्ट क्रिकेट में 28.14 की औसत से 216 विकेट हासिल किए थे. जिसमें 16 बार चार विकेट और सात बार पांच विकेट लेने का कारनामा शामिल है. इसके अलावा वनडे की करें बात तो उन्होंने 29.82 की औसत से 239 विकेट हासिल किए थे. हीथ एक बेहतरीन आल राउंडर खिलाडी थे.
वे गेंदबाजी में टीम को सपोर्ट करने के साथ ही बल्लेबाजी करने में भी माहिर थे. उन्होंने वनडे करियर में करीब 2943 रन बनाए. जबकि टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 1990 रन हैं. अपने टेस्ट करियर के दौरान स्ट्रीक ने एक शतक और 11 अर्द्धशतक बनाए, जबकि एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 13 अर्धशतक लगाए थे.