Harry Brook New Record: टेस्ट क्रिकेट में हैरी ब्रूक ने किया अनोखा कारनामा, जड़ दिया दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक; बाल बाल बचा 'मुल्तान के सुल्तान' का रिकॉर्ड
हैरी ब्रूक (Photo Credits: Twitter)

Pakistan National Cricket Team vs England National Cricket Team 1st Test 2024: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल आज यानी 10 अक्टूबर को मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 150 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 823 रन बनाकर घोषित कर दी है. मेहमान टीम ने 268 रनों की बड़ी बढ़त भी हासिल कर ली है. इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक ने 322 गेंदों में 317 रनों की पारी खेली. इसके अलावा जो रूट ने 375 गेंदों में 262 रन बनाए. इसके साथ ही हैरी ब्रूक ने एक साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. यह भी पढें: Pakistan vs England 1st Test 2024 Day 4 Scorecard: इंग्लैंड ने पहले पारी 823 रनों पर की घोषित, हैरी ब्रूक ने खेली 317 रनों की धमाकेदार पारी

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज

बता दें की हैरी ब्रूक ने 322 गेंदों में 317 रनों की पारी खेली. हालांकि इससे पहले ब्रूक ने अपना तिहरा शतक पूरा करने के लिए सिर्फ 310 गेंदों का सामना किया. इसके साथ ही ब्रूक ने टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक ठोक दिया। बता दें की इस लिस्ट में पहले नंबर पर भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग है. सहवाग ने 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 278 गेंदों में टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक ठोका था.

सबसे तेज तिहरा शतक (गेंदों के हिसाब से)

278 - वीरेंद्र सहवाग बनाम दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई, 2008

310 - हैरी ब्रूक बनाम पाकिस्तान, मुल्तान, 2024*

362 - मैथ्यू हेडन बनाम जिम्बाब्वे, पर्थ, 2003

364 - वीरेंद्र सहवाग बनाम पाकिस्तान, मुल्तान, 2004

टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज

365* - गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज), किंग्स्टन, 1958

335* - डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया), एडिलेड, 2019

334* - मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया), पेशावर, 1998

309 - वीरेंद्र सहवाग (भारत), मुल्तान, 2004

317 - हैरी ब्रुक (इंग्लैंड), मुल्तान, 2024*

टेस्ट में इंग्लैंड के लिए तिहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज

364 - लियोनार्ड हटन बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1938

336* - वैली हैमंड बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 1933

333 - ग्राहम गूच बनाम भारत, लॉर्ड्स, 1990

325 - एंडी सैंडहम बनाम वेस्टइंडीज, किंग्स्टन, 1930

310* - जॉन एडरिक बनाम न्यूजीलैंड, लीड्स, 1965

317 - हैरी ब्रुक बनाम पाकिस्तान, मुल्तान, 2024*